भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार ने एकतरफा कार्यवाही की है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर ग्रेटर (Jaipur Greater) की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर (Somya Gurgar) के निलंबन (Suspension) के मामले पर प्रदेश भाजपा ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Somya Gurjar बोलीं-सरकार हमें तोड़ने का प्रयास कर रही, भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दूंगी
प्रदेश कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria), संगठन मंत्री चंद्र शेखर (Chandra Shekhar), उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore), अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi), वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani), निलंबित महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर समेत कई बीजेपी नेता और निगम पार्षद मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Jaipur: हैरिटेज-ग्रेटर निगम में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, पशुधन सहायक सहित 4 गिरफ्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार ने एकतरफा कार्यवाही की है. भाजपा की महापौर का पक्ष सुने बिना निर्णय लिया गया, जो अनुचित है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना चुकी है, यह लोकतंत्र के विरुद्ध है. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि यह रुख बताता है कि प्रदेश सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है.