Jaipur: 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह हुआ आयोजन,उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वितरित किए पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2024025

Jaipur: 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह हुआ आयोजन,उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वितरित किए पुरस्कार

Jaipur news: उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से आज जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब उत्सव भवन में 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2023 आयोजित किया गया.समारोह 2023 में पुरस्कृत 7 रेलकर्मियों को भी महाप्रबंधक ने सम्मानित किया.

 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह

Jaipur news: उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से आज जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब उत्सव भवन में 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2023 आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने विभिन्न मंडलों यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 32 शील्ड प्रदान की.

15 समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया
 इस मौके पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 66 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत और 15 समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कृत रेलकर्मियों में 55 राजपत्रित और 11 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल हैं. समारोह में रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित 68वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में पुरस्कृत 7 रेलकर्मियों को भी महाप्रबंधक ने सम्मानित किया.

जोधपुर कारखाना को 1 शील्ड संयुक्त
 कुल प्रदान की गई 32 शील्ड में से अजमेर मंडल को 9 शील्ड, जोधपुर मण्डल को 6 शील्ड, बीकानेर मंडल को 5 और जयपुर मंडल को 5 शील्ड दी गई. इसके साथ ही केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर और निर्माण संगठन- जोधपुर को शील्ड प्रदान की गई. लोको एवं वैगन कारखाना, अजमेर एवं बीकानेर कारखाना को 1 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, अजमेर मण्डल एवं जीएसडी/अजमेर को 1 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए एवं बीकानेर मण्डल एवं जोधपुर कारखाना को 1 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई.

68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 
 अजमेर मंडल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड देकर सम्मानित किया गया है तथा जयपुर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई. राजस्थान में 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें  उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वितरित किए पुरस्कार. तो वहीं जगतपुरा स्थित उत्सव भवन में हुआ आयोजन. तो वही 69 कार्मिकों को दिए गए व्यक्तिगत पुरस्कार.15 सामूहिक पुरस्कार भी वितरित. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 32 शील्ड प्रदान की.अजमेर मंडल को सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड. 

Trending news