Jaipur news: अफ्रीका ट्रेड एक्सपो 5 से 7 जुलाई तक, केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1752507

Jaipur news: अफ्रीका ट्रेड एक्सपो 5 से 7 जुलाई तक, केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे उद्घाटन

Jaipur news: केन्या के नैरोबी में फोर्टी की ओर से लगाया जा रहा अफ्रीका ट्रेड एक्सपो 5 से 7 जुलाई तक चलेगा. जिसका उद्घाटन केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे. फोर्टी की टीम एक्‍सपो को सफल बनाने के लिए पिछले 6 महीने से कड़ी मेहनत कर रही है. 

 

Jaipur news: अफ्रीका ट्रेड एक्सपो 5 से 7 जुलाई तक, केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे उद्घाटन

Jaipur news: फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री और राजस्‍थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल मिलकर केन्या में 5 से 7 जुलाई को इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है.  इस एक्सपो का उद्घाटन केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे.  फोर्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उद्योग एवं वाणिज्‍य मंत्री शकुंतला रावत से भी इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्‍सपो में भाग लेने की गुजारिश की है, राज्य सरकार की ओर से राजसिको और आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान इस एक्सपो में शिरकत करेंगे.

मुख्य संरक्षक सुरजाराम मील, संरक्षक आईसी अग्रवाल और फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्‍व में फोर्टी की टीम एक्‍सपो को सफल बनाने के लिए पिछले 6 महीने से कड़ी मेहनत कर रही है. फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि ईस्‍ट अफ्रीका के केन्या, तंजानिया, साउथ सूडान, युगांडा, कॉन्गो,  इथोपिया और जाम्बिया जैसे अफ्रीकी देशों में स्‍थानीय स्‍तर पर उत्‍पादन न्यूनतम होता है.  

ये भी पढ़े-  आज शनिवार को स्कंद षष्ठी व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

इन देशों की 90 प्रतिशत आवश्‍यकता आयात पर निर्भर है, इस आयात में भारत की कुल हिस्सेदारी महज 15 प्रतिशत है. इसमें भी राजस्‍थान की हिस्सेदारी बहुत उल्‍लेखनीय नहीं है, फोर्टी का प्रयास है कि एक्‍सपो के माध्‍यम से अफ्रीकी देशों में व्यापारिक संभावना का दोहन कर राजस्‍थान के मैन्युफैक्चरर और सर्विस सेक्‍टर को नया बाजार उपलब्ध कराया जाए, इसके लिए देश में पहली बार किसी राज्य की ओर से दूसरे देश में जाकर मल्टी सेक्‍टर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है.

Trending news