Rajasthan Politics: रघु शर्मा के बयान को लेकर बीजेपी ने की चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505060

Rajasthan Politics: रघु शर्मा के बयान को लेकर बीजेपी ने की चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Jaipur News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रघु शर्मा के बयान को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भेजी है. रघु शर्मा पर आदर्श चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

 

Jaipur News

Rajasthan News: चुनाव प्रचार तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानों में तल्खियां बढ़ती जा रही है. देवली उनियारा में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि उपचुनाव के लिए आने वाली 13 तारीख को वोट डाले जाएंगे. जब से भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर खून लगा है, वे भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे हैं. सनातन का नाम लेकर जहर फैलाने की राजनीति की जा रही है. वे बोले कि बीजेपी एजेंसी को काम में लेकर साजिश के तहत विपक्षी नेताओं को फंसा रही है.

रघु शर्मा पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
रघु शर्मा के इस बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए भाजपा के लीगल एड विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की. योगेंद्र सिंह तंवर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा कि देवली-उनियारा में एक सार्वजनिक सभा में दिया गया पूर्व मंत्री रघु शर्मा का बयान कथित तौर पर समुदायों के बीच विभाजन को उकसाने वाला है. रघु शर्मा की टिप्पणी दो समुदायों के बीच शत्रुता और कलह को बढ़ावा देने वाली प्रतीत होती है, जो गैर-जिम्मेदाराना है. भारत के चुनाव आयोग द्वारा स्थापित आदर्श आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन भी है. इस तरह के बयान चुनावी प्रक्रिया पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं, सांप्रदायिक तनाव भड़का सकते हैं और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक शांति और सद्भाव को कमजोर कर सकते हैं.

लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग
तंवर ने कहा कि यह बयान राजस्थान में चुनावी प्रक्रिया की अखंडता के संबंध में गंभीर चिंताएं पैदा करता है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, तंवर ने चुनाव आयोग से इस घटना की जांच करने और आदर्श आचार संहिता के इस उल्लंघन का समाधान करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. यह जरूरी है कि आयोग लोकतंत्र के सिद्धांतों को बरकरार रखे और भड़काऊ बयानबाजी और कार्यों से रहित सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करें. इस गंभीर मामले पर ध्यान दिया जाए और इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- मदन राठौड़ ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- जमानत पर चल रहे लोग ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news