सतीश पूनिया शनिवार शाम सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां पूनिया ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत से सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
Trending Photos
Jaipur: राजनीति में प्रतिस्पर्धा, बयानबाजी और ज़ुबानी हमले अब तक देखने को मिलते आए हैं, लेकिन राजस्थान में राजनीतिक शिष्टाचार की भी एक परंपरा है और इसी परंपरा का निर्वहन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने भी किया.
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में भर्ती कराया गया था. जहां मुख्यमंत्री की जांच हुई और एक आर्टरी ब्लॉकेज के बाद उन्हें स्टेन्ट भी लगाया गया. मुख्यमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) और उप नेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra rathore) समेत कई नेताओं ने ट्वीट भी किए.
यह भी पढ़े- Jaipur: वैक्सीन सेंटर में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी, नर्सेज का कार्य बहिष्कार समाप्त
सतीश पूनिया पहुंचे सवाई मानसिंह अस्पताल
इससे एक कदम आगे बढ़कर सतीश पूनिया शनिवार शाम सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां पूनिया ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) से सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पूनिया को बताया गया कि स्टेन्ट डालने के बाद से मुख्यमंत्री की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है और शनिवार शाम को ही डॉक्टर्स ने उन्हें थोड़ी बहुत चहलकदमी कराकर जांच भी की है.
कई और नेता भी पहुंचे अस्पताल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ अस्पताल पहुंचने वालों में सांसद रामचरण बोहरा (Ramcharan Bohra), प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह (Sardar Ajay Pal Singh), जयपुर शहर बीजेपी अध्यक्ष राघव शर्मा (Raghav Sharma), बीजेपी मीडिया सेल के सह-संयोजक अशोक शेखावत (Ashok Shekhawat) और भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राजकुमार बींवाल भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े- कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2016 से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट, मिल गई वित्तीय स्वीकृति
कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी दिया गया पूरा सम्मान
सतीश पूनिया ने अपना शिष्टाचार निभाया तो कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी उन्हें पूरा सम्मान दिया गया. सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) और अमीन कागज़ी के साथ कांग्रेस नेता राजपाल शर्मा समेत अन्य लोग पूनिया को छोड़ने सवाई मानसिंह अस्पताल के पोर्च के बाहर उनकी गाड़ी तक आए.
इस दौरान महेश जोशी और सांसद रामचरण बोहरा में राजनीतिक परंपराओं से हटकर बातचीत दिखी. रामचरण बोहरा ने जयपुर सांसद के चुनाव में पहली बार महेश जोशी को हराकर ही जीत दर्ज की थी. उससे पहले महेश जोशी जयपुर शहर के सांसद थे. रामचरण बोहरा ने भी महेश जोशी को पूरा सम्मान देते हुए कहा कि उन्होंने तो अपना पहला चुनाव महेश जोशी के सानिध्य में ही लड़ा था.