Jaipur news today: भीलवाड़ा की कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के तकरीबन 200 कार्यकर्ता सीएमआर का घेराव करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंच गए.
Trending Photos
Jaipur news: भीलवाड़ा की कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के तकरीबन 200 कार्यकर्ता सीएमआर का घेराव करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंच गए. हालांकि सीएमआर से पहले ही पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान पथराव और पुलिसकर्मियों व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच में हुई झड़प के दौरान कई कार्यकर्ताओं के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी.
जिनमें से तीन कार्यकर्ताओं के गंभीर चोट होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. गंभीर घायल कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बीजेपी सांसद रामचरण बौहरा, बीजेपी नेता सुमन शर्मा और मनीष पारीक एसएमएस अस्पताल पहुंचे. सुमन शर्मा ने कहा कि ज्ञापन देने पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर जिस बर्बरता से वार किया गया है वह बेहद निंदनीय है. गंभीर घायल कार्यकर्ताओं के सिर पर काफी गहरी चोटें आई हैं.
वहीं सांसद रामचरण बोहरा ने घटना को निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया. बोहरा ने कहा कि आज जो घटनाक्रम हुआ है उसका राजस्थान सरकार को बीजेपी नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत जवाब देगी. लाठी चार्ज के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के विक्रम सिंह शेखावत, एसपी बरियारां और महेंद्र कसाना गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़े- सूने मकानों-दुकानों को बनाता था निशाना, तीन जिलों में 26 चोरी की वारदातें, आरोपी गिरफ्तार