Jaipur News:राजस्थान में राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ़ लम्बित चल रहे 28 मामलों का निस्तारण कर दिया है.मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा की पहल पर हुए इस निस्तारण में सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाते हुए अनुशासन का मैसेज भी दिया है.
Trending Photos
Jaipur News:राजस्थान में राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ़ लम्बित चल रहे 28 मामलों का निस्तारण कर दिया है.मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा की पहल पर हुए इस निस्तारण में सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाते हुए अनुशासन का मैसेज भी दिया है.
इसमें सबसे चर्चित मामला एक अधिकारी की पूरी पेन्शन रोकने का है.सरकारी दफ्तरमें महिला उत्पीड़न के मामले में सीएम ने गम्भीरता दिखाते हुए कर्मचारी की सौ फ़ीसदी पेन्शन रोकने के निर्देश दिए हैं.इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से छुट्टी पर चल रहे दो अधिकारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया है.
सुशासन में राज्य कर्मियों की अहम भूमिका को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के विरुद्ध लंबित अनुशासनात्मक कार्यवाही के 28 मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से किया है.कुल निस्तारित मामलों में से 17 मामले रिटायर अधिकारियों के विरुद्ध लंबित थे. इसमें भी तीन मामले तो ऐसे थे जो तकरीबन पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से लम्बित थे.
मुख्यमंत्री ने कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न के एक प्रकरण में आरोपित अधिकारी की शत प्रतिशत पेंशन रोकने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने लंबे समय से स्वेच्छा से अनाधिकृत रूप से गैर हाज़िर चल रहे दो अधिकारियों को राज्य सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए. इसके अतिरिक्त जांच और अपील के दो मामलों में आरोपित अधिकारियों को आरोपों से बरी भी किया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्मिक विभाग के स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही और अभियोजन स्वीकृति के मामलों के परीक्षण में रफ्तार लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ऐसे मामलों की 30 जून 2024 तक की विभागवार स्थिति से जुलाई के पहले सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.मुख्यमंत्री ने न्यायिक आदेशों से प्रभावित मामलों में भी प्रभावी पैरवी किए जाने के निर्देश दिए है.जिससे ऐसे मामलों का निस्तारण भी जल्द किया जा सके.
यह भी पढ़ें:टेंट व्यवसायी रवि जिंदल पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप,SC-ST एक्ट में दर्ज...