Jaipur news: गुड फ्राइडे पर निकाली क्रूस यात्रा, यीशु मसीह के 7 वचनों को किया गया याद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1643003

Jaipur news: गुड फ्राइडे पर निकाली क्रूस यात्रा, यीशु मसीह के 7 वचनों को किया गया याद

Jaipur news: प्रभु यीशु को सूली पर लटकाने की याद में मसीही समुदाय ने गुड फ्राइडे मनाया.  गुड फ्राइडे पर क्रूस यात्रा का आयोजन किया गया व विशेष प्रार्थना की गई. यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाने का वृतांत सुनाया तो यह सुनकर कई मसीही लोगों की आंखें छलछला उठीं. 

Jaipur news: गुड फ्राइडे पर निकाली क्रूस यात्रा, यीशु मसीह के 7 वचनों को किया गया याद

Jaipur news: मानवता, प्रेम, दया, करुणा और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को सूली पर लटकाने की याद में मसीही समुदाय ने गुड फ्राइडे मनाया. जाने-अनजाने में हुए गुनाहों की हम माफी मांगते हैं. कुछ ऐसी प्रार्थनाओं के बीच मसीह धर्मावलम्बियों ने यीशु मसीह को याद किया. गुड फ्राइडे पर क्रूस यात्रा का आयोजन किया गया व विशेष प्रार्थना की गई. गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होकर प्रभु यीशु को नमन किया. साथ ही यीशु मसीह के सात वचनों को याद किया गया. प्रभु के पहाड़ी पर उपदेश देने, सैनिकों द्वारा प्रभु यीशू को बांधने, सूली पर चढ़ाने का वृतांत सुनाया गया। यह सुनकर कई मसीह धर्मावलंबियों की आंखें छलछला उठीं. 

ये भी पढ़ें- Banswara news: पानी की समस्या से किसानों को मिलेगी निजात, 155 करोड़ के दो एनिकट का शिलान्यास

महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और युवाओं ने पवित्र क्रूस के आगे सिर झुकाकर प्रभु यीशु को याद दिया. बाइबल पाठ के साथ प्रभु यीशु के 7 वचनों को याद किया गया. ईसाई समाजजन चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च, घाटगेट चर्च, मानसरोवर, सोडाला के लिविंग क्रिश्चियन मुवमेंट फैलोशिप चर्च, मालवीय नगर सेंट एंसलम सहित अन्य गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना में शामिल हुए. पादरी दीपक बेरिस्टो ने बताया कि गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया था. इसी की याद में प्रभु यीशु के कहे गए सात वचनों पर प्रकाश डालने के साथ ही विशेष सूली की कथा पर एक नाटक का मंचन किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- भीमनगर में जनसहयोग से बनेगा विद्यालय, 7 लाख रुपए जमा कर विद्यालय को दिए दान

समाजजनों ने उपवास भी रखा है. क्रिश्चियन मान्यता के अनुसार इस दिन प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था. क्रूस पर रहते हुए उन्होंने सात वचन कहे थे. इस दिन धर्मगुरु इन सात वचनों पर मनन करते हुए समाज के लोगों को उनकी शहादत का मतलब समझाते है. फादर विजय पॉल ने बताया कि गुड फ्राइडे के तीसरे दिन नौ अप्रेल को ईस्टर मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु यीशु जी उठे थे. उसी याद में चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी। इस दौरान प्रभातफेरी निकाली जाएगी. जिसके अंदर प्रभु यीशु के जी उठने भजन और प्रार्थना की जाएगी. सभी के घरों में जाकर बधाईयां दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Alwar news: अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ने टैंपू को मारी टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत, एक महिला घायल

Trending news