Rajasthan News: ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने एक केस में फैसला सुनाते हुए कहा है कि कोई भी वित्तीय संस्था दस्तावेज पर साइन करने के बाद भी कर्जदार व्यक्ति से 60 प्रतिशत ब्याज नहीं वसुल सकती है. आरबीआई ने जो मापदंड तय किए हैं, उसी के आधार पर ब्याज वसूला जा सकता है.
Trending Photos
Jaipur News: ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने एक महत्वपूर्ण आदेश देते हुए कहा है कि वित्तीय संस्था ऋणी व्यक्ति की ओर से दस्तावेज पर साइन करने मात्र से साठ फीसदी ब्याज वसूल करने का अधिकार नहीं रखती है. वित्तीय संस्था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय मापदंड के आधार पर ही ब्याज राशि वसूल सकती है. इसके साथ ही न्यायाधिकरण ने मेंटोर होम लोन इंडिया की ओर से की गई कार्रवाई को अवैध घोषित कर रद्द कर दिया है और मकान का कब्जा परिवादी को लौटाने को कहा है. पीठासीन अधिकारी सुशील कुमार रस्तोगी ने यह आदेश कन्हैयालाल शर्मा की याचिका पर दिए.
याचिकाकर्ता से मांगे थे 27 लाख रुपए
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मोहित खंडेलवाल ने न्यायाधिकरण को बताया कि याचिकाकर्ता ने वर्ष 2018 में मेंटोर होम लोन इंडिया से 14 लाख रुपए का लोन लिया था. वहीं, बाद में कोरोना के चलते वह कुछ किस्तों का भुगतान नहीं कर पाया. याचिकाकर्ता की ओर से अब तक करीब 12 लाख रुपए का भुगतान वित्तीय संस्था को किया जा चुका है. इसके बावजूद भी वित्तीय संस्था ने लोन इकरारनामे का हवाला देकर साठ फीसदी दंडात्मक ब्याज की मांग कर याचिकाकर्ता से 27 लाख रुपए की मांग की.
#Jaipur ऋण वसूली न्यायाधीकरण का आदेश, ऋणी व्यक्ति से नहीं वसूला जा सकता 60 प्रतिशत ब्याज#LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/z5DZpvJ5P7
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 27, 2024
परिसर का कब्जा याचिकाकर्ता को लौटाने का आदेश
अधिवक्ता ने बताया कि इस कार्रवाई को न्यायाधिकरण में चुनौती देने के बाद वित्तीय संस्था ने याचिकाकर्ता के आवासीय परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि कार्रवाई से पहले वित्तीय संस्था ने न तो उसे नोटिस दिया और ना ही उसका स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन कराया. ऐसे में मामले में की गई कार्रवाई को रद्द किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने वित्तीय संस्था की ओर से की गई कार्रवाई को रद्द कर परिसर का कब्जा याचिकाकर्ता को लौटाने को कहा है.
ये भी पढ़ें- प्रागपुरा मामले में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस,दुष्कर्म पीड़िता....