Rajasthan News:दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय बजट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई.दिल्ली में केंद्रीय बजट बैठक में देश के राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हुए.
Trending Photos
Rajasthan News:दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय बजट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई.दिल्ली में केंद्रीय बजट बैठक में देश के राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हुए, जिसमें राजस्थान की ओर से उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी भी शामिल हुई.
बजट की मांग रखी
दीया कुमारी के साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोडा और सचिव देबाशीश पृष्ठी भी बैठक में शामिल हुए.उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि केंद्रीय बजट बैठक में राजस्थान की मांगों पर चर्चा कर राजस्थान राज्य के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं के लिए बजट की मांग रखी.
#Jaipur : दिल्ली के भारत मंडपम में राज्यों की वित्त मंत्रियों की बैठक खत्म@KumariDiya @nsitharaman @RajGovOfficial @DamodarAmer #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/0jKtT7vY1V
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 22, 2024
डबल इंजन की सरकार
राजस्थान के बजट में मुख्य तौर पर ईआरसीपी,जल जीवन मिशन,नये हाइवे और रेलवे लाइन को लेकर बजट की मांग रखी गई.पिछले 5 साल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य को विकास से वंचित रखा गया.अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है. प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी.
#Latest_News केंद्रीय बजट को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक खत्म@FinMinIndia @nsitharaman @KumariDiya #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/uXN91GyL0X
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 22, 2024
विकास में कोई कोर कसर नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान वासियों की अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य होंगे.ईआरसीपी,जल जीवन मिशन,नये हाइवे, रेलवे लाइन,इंडस्ट्रीज,पर्यटन उधोग समेत युवाओं के लिए रोजगार बढाने पर काम किया जाएगा.आने वाले समय में राजस्थान की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी.
यह भी पढे़ं:चूरू में मिली हार को लेकर राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान,कहा-हार के लिए मैं जिम्मेदार.
यह भी पढ़ें:लिव इन में रहने से किया मना तो छीनी मुस्कान की जान, गंडासे से किया शरीर के टुकड़े