जयपुर न्यूज: मंत्रालयिक एकता मंच द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन 25 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान कर्मचारी नेता सुरेश धाभाई और छोटे लाल मीणा ने अपनी प्रमुख मांगे बताई.
Trending Photos
Jaipur: मंत्रालयिक एकता मंच द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन आज 25 वें दिन भी लगातार जारी रहा. कर्मचारी नेता सुरेश धाभाई और छोटे लाल मीणा ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा बजट में उपेक्षा किए जाने के आंदोलनरत हैं. सरकार का ध्यान कर्मचारी की ओर आकर्षित करवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं ले रही है.
इसीलिए इस बार एकता मंच की ओर से क्रमिक अनशन किया जा रहा है. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा सहायक प्रशासनिक अधिकारी को ग्रेड पे 4 हजार 2 सौ एवं कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतन 25 हजार पांच सौ पचास किए जाने की प्रमुख मांगों के साथ 6 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में मंत्रालयिक एकता मंच के तत्वावधान में 16 मार्च 2023 से शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है.
मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगें द्वितीय पदोन्नति के पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 42 सौ करने, एक नया पदोन्नति का पद उप निदेशक प्रशासन ग्रेड पे 87 सौ में सृजित करने, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों के काटे गए पदों को बहाल करने, कनिष्ठ सहायक का आरंभिक वेतन 25 हजार पांच सौ पचास करने, पंचायती राज संस्थाओं के कार्मिकों को भी राज्य कर्मचारी मानते हुए अन्य विभागों के समान पदोन्नति के पद सृजित करने और गृह जिला समायोजन, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, पदोन्नति हेतु अनुभव में पूर्ण शिथिलता देने, चिकित्सालय एवं विद्यालयों में मंत्रालय कर्मचारियों को 5 दिन का सप्ताह करने, कंप्यूटर टंकण परीक्षा विभाग स्तर पर आयोजित करवाने की प्रमुख मांग है.
यह भी पढ़ेंः नदबई में मूर्ति पॉलिटिक्स पर भड़के उप-प्रधान, नेताओं से कहा-अब नहीं होगा बर्दाश्त
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पीएनजी और सीएनजी की दरों में कमी, 9 अप्रैल से लागू नई दरें