Trending Photos
Jaipur news: दिल्ली जयपुर हाइवे पर अधिकतर शहरों व कस्बो में फ्लाईओवर नही होने से स्थानीय निवासियों को दुर्घनाओं सहित जाम जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते अब केंद्र सरकार ने दिल्ली जयपुर हाइवे पर कुल 19 फ्लाईओवर बनाने की स्वकृति दे दी जिनमे अधिकतर फ्लाईओवर बन कर तैयार भी हो चुके है. इसी क्रम में कोटपूतली व शाहपूरा में भी लंबे समय से दो तीन जगहों पर फ्लाईओवरों की मांग चली आ रही थी. जिसमे कोटपूतली के बानसूर मोड़ व पुतली कट पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया.
वहीं शाहपूरा के जयपुर तिराहा व देवन मोड़ के पास अधूरे पड़े फ्लाईओवर का काम चालू कर दिया गया. जिसका आज औचक निरक्षण करने पहुचे जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर निमार्ण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. वही मीडिया से मुखाबिक होकर राठौड़ ने कहा ये सब फ्लाईओवर 2012 में इनका निर्माण पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्व सरकार की नीति रीति के चलते दिल्ली जयपुर हाइवे भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जिसके चलते निर्माण कम्पनी ने अपनी मनमर्जी से कार्य किया.
ये भी पढ़ें- Jaipur news: क्रम-3 ने खाताधारक को बताया दो HUF का सदस्य, PPF का ब्याज रोका,डाक विभाग पर हर्जाना
साथ कहा अब हमने पुरानी निर्माण कम्पनी को हटा कर दूसरी नई कम्पनी को टेंडर दिया है जिसके बाद अब जाकर फिर से कार्य ने गति पकड़ी है. जिसके लिये राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडगरी का धन्यवाद दिया. कहा मोदी सरकार ने लोगो की भावना को समझा जिसके चलते पूरे दिल्ली जयपुर हाइवे पर 19 फ्लाईओवरों की निर्माण की स्वकृति दी गई जिनमे अधिकतर फ्लाईओवर बन कर चालू भी हो चुके है अब लोगो को दुर्घटनाओं व यातायात जाम से निजात मिलेगी कोटपूतली के पुतली कट व बानसूर मोड़ पर फ्लाईओवर बनने से कोटपूतली अब एक होता नजर आयेगा इनका निर्माण नही होने से कोटपूतली दो दिशाओं में बटा पड़ा था. लोगो को अब जल्द ही राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Jaipur news: भारत को जानेंगे प्रदेश के ये 400 युवा, विभिन्न राज्यों से समझेंगे देश की संस्कृति