Jaipur news: रामज्योति महाआरती की ध्वनि से गुंजायमान होगा जयपुर, 26 अगस्त को होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1794103

Jaipur news: रामज्योति महाआरती की ध्वनि से गुंजायमान होगा जयपुर, 26 अगस्त को होगा आयोजन

Jaipur news today: राम राज्य महोत्सव एवं रामराज्य जन संकल्प महाअभियान कार्यक्रम के तहत प्रदेश में आगामी दिनों में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा इसी कड़ी में जयपुर में आगामी 26 अगस्त को राम ज्योति महाआरती व 27 अगस्त को रामराज्य महामंथन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है.

Jaipur news: रामज्योति महाआरती की ध्वनि से गुंजायमान होगा जयपुर, 26 अगस्त को होगा आयोजन

Jaipur news: रामज्योति महाआरती का होगा आयोजन,26 अगस्त को सभी धर्म पंथ और संप्रदाय के संतो महंतों द्वारा होगी रामज्योति महाआरती रामज्योती महाआरती में सैंकड़ों वादकों के साथ झालर शंख और नगाड़ों की ध्वनि से गुंजायमान होगा जयपुर ‘रामज्योति से रामराज्य की ओर पोस्टर का हुआ विमोचन,27 अगस्त को होगा रामराज्य महा- मंथन, रामराज्य मंथन में देशभर के कई जाने माने साहित्यकार और विचारक लेंगे हिस्सा, रामराज्य मंथन में आमेर क्लार्क में होंगे अलग अलग सत्र, अयोध्या से रामज्योति राजस्थान के 51 हजार मंदिरों मठों और देवालयों तक रामज्योति रथ यात्रा द्वारा ज्योति पहुंचाने का लक्ष्य हैं. 

 

राम राज्य महोत्सव एवं रामराज्य जन संकल्प महाअभियान कार्यक्रम के तहत प्रदेश में आगामी दिनों में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा इसी कड़ी में जयपुर में आगामी 26 अगस्त को राम ज्योति महाआरती व 27 अगस्त को रामराज्य महामंथन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है एक कार्यक्रम में महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया रामराज्य महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक जगदीश पंचारिया, महंत दीपक वल्लभ महाराज, प्रीतेश माथुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे उन्होंने बताया रामराज्य महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक जगदीश पंचारिया ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को जयपुर में राम ज्योति महाआरती का आयोजन होगा.

इसमें देशभर के कई प्रमुख संत महंत शिरकत करेंगे वहीं 27 अगस्त को रामराज्य महामथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा महंत दीपक वल्लभ महाराज कहा कि आगामी दिनों में रामराज्य महोत्सव अभियान के तहत अयोध्या से रामज्योति लाकर रामज्योति रथ यात्रा द्वारा राजस्थान के 51हजार मंदिरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है रामज्योति से रामराज्य की ओर महाअभियान के तहत सितंबर माह में इक्कीस दिवसीय रामज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ अयोध्या से अखंड जोत की ज्योति से प्रारंभ होगा इस अवसर पर देश के कई वरिष्ठ संतो और महंतों के कर कमलों से रथ यात्रा का शुभारंभ होगा.

यह भी पढ़े-  किरोड़ीलाल मीणा ने संसद में जल शक्ति मंत्री से किया ERCP पर सवाल, मिला ये जवाब

Trending news