दौलतपुरा आबकारी पुलिस ने दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास अवैध शराब से भरे हुए एक ट्रक को बरामद किया है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर ग्रामीण आबकारी पुलिस (Jaipur Police) ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दौलतपुरा आबकारी पुलिस ने दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास अवैध शराब से भरे हुए एक ट्रक को बरामद किया है. ट्रक से करीब 350 विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की है. इधर ट्रक चालक आबकारी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Sikar Weather Update: तेज सर्दी का असर बरकरार, लोगों की छुटी धूजणी
पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में 30 लाख रुपये आंकी जा रही है. दौलतपुरा आबकरीं पुलिस में प्रहराधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास एक ट्रक जयपुर की तरफ जा रहा था. वहीं संदेह होने पर ट्रक को रोका गया. ट्रक को रोककर देखा तो ट्रक में शराब भरी हुई थी. इधर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
प्रहराअधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कॉस्मेटिक आइटम की बिल्टी की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. एक बड़े कार्टन में शराब की पेटियां इस तरह से रखी हुई थी कि किसी को संदेह नहीं हो लेकिन आबकारी पुलिस ने अवैध शराब पर शिकंजा कस दिया.
यह भी पढ़ें: Jaipur Accident: दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, धमाके से गूंजा इलाका, चालक की मौके पर ही मौत
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास अवैध शराब को लेकर कई बार कार्यवाही हो चुकी है. हरियाणा निर्मित शराब इसी रास्ते से होकर गुजरात की ओर जाती है. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि यह शराब भी गुजरात ले जाई जा रही थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तस्करों के इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया.