Jaipur news: JECC में राष्ट्रीय आयुष मेले की शुरूआत, भारत सरकार को रिसर्च लैब खोलनी चाहिए- राज्य मंत्री सुभाष गर्ग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1661042

Jaipur news: JECC में राष्ट्रीय आयुष मेले की शुरूआत, भारत सरकार को रिसर्च लैब खोलनी चाहिए- राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

Jaipur news: सीतापुरा के जेईसीसी में आयुष राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आयुष मेले का उद्घाटन किया. आयुष मेले के दौरान 20 से 23 अप्रैल तक आयुष पद्धतियों पर मंथन किया जाएगा.  डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि आयुष मेले के तहत 100 स्टाल्स लगाई गई है. 

Jaipur news: JECC में राष्ट्रीय आयुष मेले की शुरूआत, भारत सरकार को रिसर्च लैब खोलनी चाहिए- राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

Jaipur news: सीतापुरा के जेईसीसी में राष्ट्रीय आयुष मेले की आज विधिवत रूप से शुरूआत हुई. आयुष मेले का उद्घाटन आयुष राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया. इस दौरान समारोह में आयुष सचिव विनीता श्रीवास्तव ने शिरकत की. पीएचडी चैम्‍बर, केंद्रीय आयुष मंत्रालय, राजस्‍थान आयुष विभाग की ओर से आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है. आयुष मेले के दौरान 20 से 23 अप्रैल तक आयुष पद्धतियों पर मंथन किया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि आयुष मेले के तहत 100 स्टाल्स लगाई गई है. इससे आयुष के क्षेत्र में कंपनियां क्या काम कर रही है और क्या रिसर्च और शोध हो रहा है. इसके बारे में स्टूडेंट और डॉक्टर्स को जानकारी मिलेगी. उन्होने कहा कि कोरोना और लम्पी की बीमारी के दौरान आयुर्वेद के साथ-साथ होम्योपैथी ने भी कमाल का काम किया है. इंडियन मेडिसन सिस्टम को अलग तरीके से डवलप करने के साथ और अधिक शोध किया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Dungarpur news: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने किया प्रदर्शन, लंबित मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

इसलिए भारत सरकार से भी उन्होने अपील की है कि अगर 20 प्रतिशत आयुष पर खर्च कर दें तो कम खर्चे पर अच्छी दवाईयां उपलब्ध करवाई जा सकती है. उन्होने कहा कि हर जिले में इंटीगेटेड आयुष कॉलेज और अस्पताल होना चाहिए . जिसके अन्तर्गत आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी का विकास किया जाना चाहिए ताकि दूर दराज के लोगों को फायदा मिल सके. सुभाष गर्ग ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार को रिसर्च लैब खोलनी चाहिए. उन्होने कहा की राज्यों में चाहे बीजेपी-कांग्रेस की सरकार हो वर्तमान समय में राज्य सरकारों की फाइनेशियल पॉजीशन काफी खराब है. इसलिए भारत सरकार को इसको और डवलप करना चाहिए ताकि कम खर्च में अच्छी दवाईयां लोगों तक पहुंचाई जा सके. उन्होने मुख्यमंत्री गहलोत को आयुर्वेद को आरजेएसएच में जोड़ने पर धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- Jodhpur news: बालेसर न्यायालय परिसर में होगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन

Trending news