Jodhpur news: बालेसर न्यायालय परिसर में होगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1660955

Jodhpur news: बालेसर न्यायालय परिसर में होगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन

Jodhpur news: विधिक सेवा शिविर का आयोजन बालेसर कस्बे के न्यायालय परिसर के पास स्थित खुले मैदान में आगामी 30 अप्रेल को किया जायेगा. लोक अदालत से पूर्व जिला एवं तालुका विधिक सेवा समिति से सर्म्पक कर इसके बारे में जानकारी ली जा सकती हैं. 

Jodhpur news: बालेसर न्यायालय परिसर में होगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन

Jodhpur news: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति बालेसर के संयुक्त तत्वाधान में बालेसर कस्बे के न्यायालय परिसर के पास स्थित खुले मैदान में आगामी 30 अप्रेल को वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अलग अलग स्टालें लगाकर बैठेंगें. इस विशाल कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला सचिव पूर्णिमा  गौड़ एवं  बालेसर न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष इन्दु चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुऐ कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाग लेने का आहवान किया. 

बालेसर कोर्ट परिसर में आयोजित बैठक को समबोधित करते हुऐ जिला सचिव पूर्णिमा गौड़ ने  बताया की आगामी 30 अप्रेल को आयोजित होने वाले शिविर से पूर्व विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होने वाले पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करने ,उनके आवेदन समबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस हेतु स्थानीय प्रशासन,पुलिस प्रशासन ,पैरा लीगल वालंटिर्यस आदी के सहयोग से पात्र व्यक्तियों के आवेदन पूर्ण किये जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर: राजस्व कर्मचारियों का प्रदर्शन, लगभग 2 साल पहले का समझौता अब तक नहीं हुआ पूरा

वहीं इस मौके तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं बालेसर न्यायायिक मजिस्ट्रेट इन्दु चौधरी ने बताया कि आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी किया जायेगा . जिसमें वर्षो से चल रहे मामलों का आपसी राजीनामें से निस्तारण किया जायेगा . वही उन्होने बैंकिग से जुड़े अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण करवाने के लिए लोगो से सर्म्पक करने के लिए कहा . वही लोक अदालत से पूर्व जिला एवं तालुका विधिक सेवा समिति से सर्म्पक कर इसके बारे में जानकारी ली जा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- Dungarpur news: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने किया प्रदर्शन, लंबित मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

Trending news