Jaipur News:38 साल बाद नगर भ्रमण पर निकले पवन पुत्र हनुमान,रथ पर बैठ भक्तों को दिया आशीर्वाद

Jaipur News:हनुमान जन्मोत्सव के तहत हनुमंत शोभायात्रा समिति की ओर से सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई.करीब 38 साल बाद इस बार हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन शोभायात्रा निकली.

Jaipur News:38 साल बाद नगर भ्रमण पर निकले पवन पुत्र हनुमान,रथ पर बैठ भक्तों को दिया आशीर्वाद

Jaipur News:हनुमान जन्मोत्सव के तहत हनुमंत शोभायात्रा समिति की ओर से सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई.करीब 38 साल बाद इस बार हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन शोभायात्रा निकली.जयपुर स्थापना के समय बनाये गये स्वर्ण मंडित हनुमानजी रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को आर्शीवाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले.

राज्यपाल कलराज मिश्र शोभायात्रा को आरती उतारकर रवाना किया.हनुमंत शोभायात्रा समिति की ओर इस अवसर पर जयपुर के मंदिरों के संत-महंतों का सम्मान भी किया गया.शोभायात्रा में पुरूषों के साथ ही महिला शक्ति भी भगवा साफा पहनकर शामिल हुई.

यात्रा में इलेक्ट्रॉनिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.इनमें 16 फीट ऊंचे हनुमान जी, 20 फीट का पुष्पक विमान, राम दरबार, भगवान शिव की आरती करते हुए हनुमान जी, अशोक वाटिका व पंचमुखी हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं.

Trending Now

तीन किलोमीटर लंबी शोभायात्रा मार्ग में खोले के हनुमानजी, भंदे के बालाजी, चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी, सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर,घाट के बालाजी सहित अन्य हनुमान मंदिरों के एक साथ दर्शन हुए.यात्रा सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से रवाना हुई जो बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, इन्दिरा बाजार व खजाने वालो के रास्ते होते हुए चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी.

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा की अगुवानी की जा रही हैं.कोषाध्यक्ष वीर कुमार जैन, महामंत्री सोहनलाल तांबी ने बताया कि विभिन्न व्यापार मंडलों की ओर से आरती कर यात्रा का स्वागत किया जा रहा हैं.

Trending news