Jaipur News: पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर प्रथम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रमेश चन्द को बीस साल की सजा सुनाई है.
Trending Photos
Jaipur News: पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर प्रथम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रमेश चन्द को बीस साल की सजा सुनाई है.
इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर अस्सी हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा की डीएनए जांच रिपोर्ट से साबित है कि अभियुक्त ही जन्म लिए गए शिशु का जैविक पिता है. अभियुक्त ने नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म किया है। यदि इसकी पीडिता की सहमति भी है तो भी यह अपराध की श्रेणी में आएगा, क्योंकि नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रचना मान ने बताया की पीडित पक्ष की ओर से 29 मार्च, 2023 को कोटखावदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसमें कहा गया की पीडिता जंगल में बकरियां चराने के लिए जाती थी. जहां अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- JEN Paper Leak: SOG को 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन में मिली बड़ी कामयाबी, साढ़े तीन साल बाद मास्टमाइंड गिरफ्तार
जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया की पीड़िता ने मृत शिशु को जन्म दिया, जिसके डीएनए जांच से साबित है कि अभियुक्त ही उसका जैविक पिता है.
वहीं अभियुक्त की ओर से कहा गया की पीडिता उसे अपनी उम्र 19 साल बताती थी और दोनों के बीच सहमति से संबंध बने थे। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा और जुर्माने से दंडित किया है.