Jaipur News:राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती मामले में एसओजी की कार्रवाई की पूरे प्रदेश में चर्चा है.अब इस कार्रवाई पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.
Trending Photos
Jaipur News:राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती मामले में एसओजी की कार्रवाई की पूरे प्रदेश में चर्चा है.अब इस कार्रवाई पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.
राठौड़ ने कहा कि हम विधानसभा में चिल्लाते रहे. सब इंस्पेक्टर की परीक्षा को लेकर हमने सवाल किए,लेकिन सरकार मौन रही. राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बेरोजगारों में ये विश्वास हो गया है किजो धोखाधड़ी करेगा.उसका स्थान जेल में होगा.
#Jaipur SI भर्ती परीक्षा 2021 का मामला
जिस सेंटर से पेपर हुआ था आउट, उस सेंटर के सुपरिंटेंडेंट राजेंद्र को किया गिरफ्तार, हिरासत में लिए गए 15 प्रशिक्षु SI से लगातार पूछताछ जारी, रविंद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसनपुरा से आउट हुआ पेपर@jaipur_police @PantVinay…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 5, 2024
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में चलने वाले पेपर माफिया के चेहरे से आखिर आधा नाकाब हट गया है.किस प्रकार सुनियोजित षडयंत्रपूर्वक नौकरियों की लूट गहलोत सरकार के समय में होती रही?
#Jaipur SI भर्ती 2021 पेपरलीक मामले में बड़ा खुलासा @jaipur_police @PantVinay #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/gApWaK5uFT
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 5, 2024
इसके साथ ही राजसमन्द सीट से खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि पार्टी टिकट देगी, तो चुनाव लड़ेंगे.राठौड़ ने कहा किना ही तो वे टिकिट की मांग कर रहे हैंना ही उनका अधिकार है.उन्होंने इतना ज़रूर माना कि अगर पार्टी का आदेश चुनाव लड़ने का हुआ तो एक कार्यकर्ता की तरह उस आदेशी की पालना करेंगे.
राठौड़ ने कहा कि आलाकमान कार्यकर्ताओं को अलग अलग काम में लगाता है.राजस्थान में मिशन 25 को लेकर भी राठौड़ एक बार फिर दावा दोहराया.
यह भी पढ़ें:Karauli Crime News:ACB टीम की बड़ी कार्रवाई,25000 की राशि लेते पटवारी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:Jaipur News:चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण का बड़ा असर,संतुष्टि स्तर 75 से बढ़िकर हुआ 92 प्रतिशत