पूनिया का राहुल गांधी से 16वां सवाल, वागड़ अंचल में सुसाइड रोकने को लेकर सरकार कब उठाएगी कदम ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1494422

पूनिया का राहुल गांधी से 16वां सवाल, वागड़ अंचल में सुसाइड रोकने को लेकर सरकार कब उठाएगी कदम ?

भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से हर रोज एक सवाल कर रहे हैं.

पूनिया का राहुल गांधी से 16वां सवाल, वागड़ अंचल में सुसाइड रोकने को लेकर सरकार कब उठाएगी कदम ?

Jaipur: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि वागड़ अंचल में बढ़ रहे सुसाइड मामलों को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार उचित कदम कब उठाएगी ?

भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से हर रोज एक सवाल कर रहे हैं. स्टडी में भारत छोड़ो यात्रा को आज 16 दिन हो गए. राजस्थान में ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से 16 सवाल पूछे हैं.

पूनिया आज वागड़ के दौरे पर थे और उन्होंने धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लसाडिया में जन आक्रोश सभा में जनता की अदालत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 16 वां सवाल किया. पूनिया ने कहा कि हमारे जनजाति के क्षेत्र में पिछले 2 वर्षों में 400 से अधिक लोगों , जवान बच्चों के कांग्रेस शासन में सुसाइड करने के मामले हैं.

इस पूरे जनजाति अंचल में नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि इस जनजाति क्षेत्र में इस वागड़ अंचल में जिस तरीके से आत्महत्याओं का सिलसिला हुआ है, वो कैसे रूकेगा, कब रूकेगा, कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां नौजवानों को कब संबल देगी?

कोई भी लोक कल्याणकारी सरकार इसका भरोसा देती है. उनकी तकलीफें कब दूर होंगी और कब उनकी आत्महत्याओं का सिलसिला रुकेगा ?

 

खबरें और भी हैं...

Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल

CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी

गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ

Trending news