Jaipur Pollution Update: दिवाली पर आतिशबाजी का असर राजस्थान की हवा पर लगातार नजर आ रहा है. इन दिनों देर रात तक पटाखे चलने से प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. अभी प्रदूषण कम जरूर हो गया है,लेकिन खत्म नहीं हुआ.
रात 12 बजे प्रदूषण ज्यादा
राजस्थान में दीपावली के बाद भी प्रदूषण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अभी भी राजस्थान में प्रदूषण का स्तर खराब ही है. जयपुर में 3 स्टेशनो पर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति देखी जा रही है. शास्त्री नगर,मानसरोवर,सीतापुरा की हवा खराब है.जबकिआदर्श नगर,मुरलीपुरा,पुलिस आयुक्तालय में हवा ठीक है. जयपुर में आज औसत AQI करीब 200 तक रहा. राजधानी जयपुर में रात 12 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 305 तक पहुंचा. हालांकि, कुछ दिन पहले तक यहां AQI 345 को छू गया था. लेकिन अभी दीपावली के बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा.
आबूरोड में हवा का स्तर सबसे अच्छा
राजस्थान के हिल स्टेशन कहे जाने वाले माउंटआबू में फिलहाल हवा का स्तर सबसे अच्छा है. यहां सुबह पांच बजे के आसपास AQI का स्तर 25 रहा, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के हिसाब से बेस्ट की श्रेणी में आता है. हालांकि, देर रात यहां भी वायु प्रदूषण का असर देखने को मिला, जिसमें यहां का AQI का स्तर 91 तक पहुंच गया. लेकिन औसत रूप से यहां AQI का स्तर 61 रहा है.
दूसरे शहरों में भी यही हाल
वहीं, राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों की बात करें तो धौरों के शहर जैसलमेर में AQI का स्तर देर रात 292 दर्ज किया गया. लेकिन सुबह यहां मौसम साफ रहा और AQI का स्तर भी 78 दर्ज किया गया. उदयपुर में AQI का औसत स्तर 122 के आसपास है. हिस्टोरिक ग्राफ से देखें तो यहां देर रात प्रदूषण बढ़ा, लेकिन सुबह होते-होते AQI का स्तर 49 रह गया. जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के हिसाब से श्रेष्ठ है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!