जयपुर सनातन फाउंडेशन का अभियान रंग ला रहा, मंदिरों से खंडित मूर्ति, पुस्तकें,पोशाक का किया जा रहा विसर्जन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2105583

जयपुर सनातन फाउंडेशन का अभियान रंग ला रहा, मंदिरों से खंडित मूर्ति, पुस्तकें,पोशाक का किया जा रहा विसर्जन

Jaipur News: सनातन फाउंडेशन का अभियान अब जयपुर में रंग ला रहा है. जयपुर के मंदिरों से खंडित मूर्तियां,धार्मिक पुस्तकें,अगरबत्ती,चंदन,पौशाक,चमेली का तेल समेत अन्य सामग्री एकत्रित कर गड्डा खोदकर दबा रहे हैं.

जयपुर सनातन फाउंडेशन का अभियान रंग ला रहा, मंदिरों से खंडित मूर्ति, पुस्तकें,पोशाक का किया जा रहा विसर्जन

Jaipur News: सनातन फाउंडेशन का अभियान अब जयपुर में रंग ला रहा है. जयपुर के मंदिरों से खंडित मूर्तियां,धार्मिक पुस्तकें,अगरबत्ती,चंदन,पौशाक,चमेली का तेल समेत अन्य सामग्री एकत्रित कर गड्डा खोदकर दबा रहे है, ताकि सड़कों या गंदगी में फैलने बिखरने से बचाया जा सके.

आज विधाधर नगर स्थित पापड वाले हनुमान मंदिर से एक गाडी पुरानी,खंडित वस्तुओं से एकत्रित की. इससे पहले इन वस्तुओं को खुले में रख दिया करते थे जो कि इधर उधर बिखरकर सड़कों पर फैल जाती थी.

ये भी पढ़ें- Sirohi: नगरपरिषद सभापति पर 23 महिलाओं के साथ गैंगरेप का आरोप,BJP महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

जिससे गाड़ियों और लोगों के पांव के नीचे आने से अपमानित हो रही थी, लेकिन अब सनातन फाउंडेशन ने अभियान चलाकर मंदिरों से पुरानी, खंडित वस्तुओं को एकत्रित करने का बीडा उठाया है जो कि अब अभियान रंग ला रहा है.

सनातन फाउंडेशन मंदिरों में जाकर बडी मात्रा में पुरानी,खंडित वस्तुएं एकत्रित करने का काम कर रहा है. सनातन फाउंडेशन के अभियान नववर्ष से शुरूआत की थी.

Trending news