राजस्थान दौरे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय भी पहुंचे. जहां शाम को लगभग एक घंटे तक BJP पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की. शाह ने सबसे पहले पदाधिकारियों से मुलाकात की.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान दौरे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय भी पहुंचे. जहां शाम को लगभग एक घंटे तक BJP पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की. शाह ने सबसे पहले पदाधिकारियों से मुलाकात की. उसके बाद कोर सदस्यों के साथ बैठे. हालांकि इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ आधे घंटे तक प्रदेश की मौजूदा स्थितियों पर चर्चा की. इस बैठक को प्रदेश की आगामी सियासत को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
खासतौर पर कानून व्यवस्था और प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर भी फीडबैक लिया. इस बैठक के बाद सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी 2023 का चुनाव भी जीतेगी और 2024 का भी. वहीं, सांसद सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी नेताओं की तरफ से उदयपुर की घटना की जांच एनआईए को सौंपने पर केंद्रीय गृह मंत्री का आभार जताया गया.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें