ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान एक हजार जरूरतंद परिवारों के लिए 15 दिन का सूखा राशन और SMS अस्पताल को दो BiPAP मशीन भी भेंट की.
Trending Photos
Jaipur: कहते हैं कि किसी की मदद करने के लिए जितना जरूरी पैसा होता है, उससे भी कहीं ज्यादा बड़ा दिल होना आवश्यक है. कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में बस्तियों में रहने वाले लोगों के सामने भोजन का संकट है और अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का.
यह भी पढ़ें- मंगल पुष्य नक्षत्र: प्रथम पूज्य गणेश का हुआ पंचामृत अभिषेक, भक्तों ने किए ई-दर्शन
ऐसे में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के दौरान श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट (Shri Moti Dungri Ganesh Ji Temple Trust) एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है. ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान एक हजार जरूरतंद परिवारों के लिए 15 दिन का सूखा राशन और SMS अस्पताल को दो BiPAP मशीन भी भेंट की.
यह भी पढ़ें- अनोखी प्रेम कहानी: 'हमारी हाइट भले ही छोटी है पर प्यार हमारा पूरा है'
1000 जरूरतमंदों को मिलेगी राहत
पूरी दुनिया इस समय महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर से देश में तबाही मचा रखी है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर ही है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्था, गैर सरकारी संस्था और स्वयं सहायता समूह भी राहत के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.
महंत कैलाश शर्मा ने जिला कलक्टर को सौंपे ड्राई फूड पैकेट
इसी कड़ी में मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा (Kailash Sharma) ने जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा (Antar Singh Nehra) को जरूरतंद परिवारों के लिए 600 ड्राई फूड पैकेट सौंपे. साथ में दो BiPAP मशीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन को सौंपी. सिद्धार्थ महाजन और अंतर सिंह नेहरा ने महंत कैलाश शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनसे पहले भी इस प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहा है.
पुष्य नक्षत्र पर लिया संकल्प, मदद के लिए दिल बड़ा होना जरूरी
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के दिन एक हजार परिवारों को निशुल्क राशन देने का संकल्प लिया गया है. इनमें से 600 राशन पैकेट जयपुर कलेक्टर को दिए गए. कलेक्टर के माध्यम से ही जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा जाएगा. शेष 400 राशन पैकेट मंदिर ट्रस्ट द्वारा आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा. मंहत कैलाश शर्मा ने बताया कि 15 दिन के एक राशन पैकेट में 5 किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो चीनी, आधा लीटर तेल और मसाले शामिल हैं.
BiPAP मशीन भी SMS अस्पताल के लिए भेंट
उधर श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से जयपुर के SMS अस्पताल के लिए BiPAP मशीन चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन को सौंपी गई. यह मशीन अस्पताल के कैंसर वार्ड को दी गई, जिसे फिलहाल कोविड वार्ड में बदला हुआ है. एक मशीन पेट्रोल पंप वाले बालाजी ट्रस्ट के अमित कुमार भी अस्पताल को दी गई. इसी तरह लीला होटल के मोहन सुखानी द्वारा राशन के 300 पैकेट जरुरतमंदों को बांटने के लिए श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट को भेंट किए गए.