ढाई साल की मासूम नातिन की लूटी थी अस्मत, अब आखिरी सांस तक जेल में रहेगा आरोपी नाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan960077

ढाई साल की मासूम नातिन की लूटी थी अस्मत, अब आखिरी सांस तक जेल में रहेगा आरोपी नाना

मामले को लेकर पुलिस ने 17 दिन में ही कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी लेकिन कोरोना के कारण कोर्ट में ट्रायल नहीं चल पाया. 

बच्ची के नाना ने मानवता को शर्मसार करने वाले जघन्य कांड को अंजाम दिया.

Jhunjhunu: जिले के नवलगढ़ थानान्तर्गत स्थित गांव बड़वासी में 21 मार्च को ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म (Rape) के मामले में पोक्सो कोर्ट (Poxo court) ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया है. फैसले में आरोपी की प्राकृतिक मृत्यु तक आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा सुनाई गई है. कारावास के साथ साथ आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: बहू पर डोली वहशी ससुर की नीयत, दोस्त संग मिलकर किया विवाहिता से रेप!

गौरतलब है कि मामले को लेकर पुलिस ने 17 दिन में ही कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी लेकिन कोरोना के कारण कोर्ट में ट्रायल नहीं चल पाया. इस मामले की पैरवी कर रहे विशिष्ट लोक अभियोजक लोकेंद्र सिंह शेखावत (Lokendra Singh Shekhawat) ने बताया कि लगातार 26 जुलाई से इसका ट्रायल कर सभी गवाहों का बयान कर महज 12 दिन में इंसाफ दिलाया गया है. इस दौरान भी छुट्टी के दिन कोर्ट में ट्रायल नहीं हो पाया. 

यह भी पढ़ें- नई बहू पर डोली बूढ़े ससुर की नीयत, कर डाला विवाहिता का रेप, फिर...

 

बता दें कि घटना के मुताबिक पीड़िता की मां घटना से करीब 15 दिन पहले से अपने ननिहाल आई हुई थी. 21 मार्च की शाम को अपने मामा के भरोसे ढ़ाई साल की मासूम बेटी को घर पर छोड़कर परिवारजनों के साथ मंदिर चली गई. पीछे से मौका पाकर रिश्ते में बच्ची के नाना ने मानवता को शर्मसार करने वाले जघन्य कांड को अंजाम दिया और बच्ची को तड़पता छोड़कर फरार हो गया. पड़ोस के किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना अभय कमांड सेंटर झुंझुनूं को दी. 

कमांड सेंटर से रात्रि में नवलगढ़ पुलिस थाना (Nawalgarh Police Thana) में सूचना आई तो मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सतपाल सिंह को सूचित किया गया. पुलिस ने तत्परता से टीम गठित कर पहले मामले की पुष्टि की और रातों रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नहीं करवा रहे थे मामला दर्ज, पुलिस की तत्परता आई काम
जांच अधिकारी डीएसपी सतपालसिंह (Satpal Singh) ने बताया कि लोकलाज के डर से पीड़िता बच्ची के परिजन कोई कार्यवाही नहीं चाह रहे थे. मुश्किल से उनको समझा बुझाकर बच्ची को राजकीय उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. प्रमोद जांगिड़ व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपचंद जांगिड़ को शामिल कर मेडिकल बोर्ड गठित कर बच्ची का मेडिकल करवाया गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई. 

जेके लोन में भर्ती करवाई गई बच्ची
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे. गांव के लोगों से जानकारी जुटाई व एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत एकत्रित किए तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में जयपुर जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसके दो ऑपरेशन हुए. जेके लोन अस्पताल से भी बच्ची के परिजन इलाज के दौरान बीच में ही घर लाना चाह रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा जेके लोन के चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए, जिससे बच्ची को इलाज करने के बाद ही घर भिजवाया गया.

17 दिन में पेश किया चालान 
मुकदमे के जांच अधिकारी पुलिस उपअधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि 22 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद उसी दिन आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया था. पुलिस टीम के सक्रिय सहयोग से 17 दिन बाद 8 अप्रेल को चालान पेश कर दिया गया था. न्यायालय में चले मुकदमे में आरोपी को सजा दिलवाने में विशिष्ट लोक अभियोजक लोकेंद्र सिंह की भी विशेष भूमिका रही.

यह रहे पुलिस टीम में शामिल
नवलगढ़ पुलिस उपअधीक्षक सतपालसिंह, पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र, हेड कांस्टेबल कल्याणसिंह, ड्राइवर सुनील और गनमैन कमांडो प्रवीणसिंह, नवलगढ़ पुलिस थानाधिकारी सुनील शर्मा, उपनिरीक्षक रामकिशोर गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक प्रहलादसिंह, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र कस्वां व कांस्टेबल मुकेश की भूमिका सराहनीय रही.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Trending news