जस्टिस एस एस शिन्दे होंगे राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा का दिल्ली हाईकोर्ट में तबादला
Advertisement

जस्टिस एस एस शिन्दे होंगे राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा का दिल्ली हाईकोर्ट में तबादला

सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वूपर्ण निर्णय लेते हुए देश के 5 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र को भेजी है. इसके साथ ही तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीशचन्द्र शर्मा का तबादला करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की भी सिफारिश की गयी है. 

जस्टिस एस एस शिन्दे होंगे राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा का दिल्ली हाईकोर्ट में तबादला

Jaipur/Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वूपर्ण निर्णय लेते हुए देश के 5 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र को भेजी है. इसके साथ ही तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीशचन्द्र शर्मा का तबादला करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की भी सिफारिश की गयी है. सीजेआई एन वी रमन्ना की अध्यक्षता में हुए कॉलेजियम ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, गुवाहाटी, तेलंगाना और दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति को लेकर केन्द्र को सिफारिश भेजी है.

कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार जस्टिस एस एस शिन्दे को राजस्थान को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गयी है. इसके साथ ही जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट सीजे, जस्टिस अमजद ए सैयद को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट सीजे, जस्टिस आर एम छाया को गुवाहाटी हाईकोर्ट सीजे और जस्टिस उज्ज्वल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट सीजे के पद पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की गयी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021: आधे जूते और फर्श की धारियों ने खोल कर रख दी पेपर आउट की सच्चाई

राजस्थान हाईकोर्ट— जस्टिस एस एस शिन्दे
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एस एस शिंदे के नाम की सिफारिश की है. जस्टिस शिन्दे वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में वरिष्ठता क्रम पर तीसरे नंबर पर है. जस्टिस अकील कुरैशी की सेवानिवृति के बाद से ही राजस्थान में जस्टिस एम एम श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं.

02 अगस्त 1960 को जन्मे जस्टिस शिंदे ने औरंगाबाद के मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (अब डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय) से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद नवंबर 1989 से बॉम्बे हाईकोर्ट के अधिवक्ता के रूप में प्रेक्सि शुरू की. वे महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त लोक अभियोकज के रूप में भी जुड़े रहे. 29 अक्टूबर 1997 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए सरकारी अधिवक्ता के रूप में भी नामित किया गया. 17 मार्च 2008 को उन्हे बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया जिन्हे बाद में स्थायी जज नियुक्त किया गया.

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट— जस्टिस विपिन सांघी
कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.​ दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सांघी सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी के कार्यालय में प्रेक्टिस कर चुके हैं. केन्द्र सरकार के पैनल एडवोकेट के तौर कार्य कर चुके सांघी को दिल्ली हाईकोर्ट में 2005 में सीनियर एडवोकेट डेजीगनेट किया गया था. मई 2006 में उन्हे दिल्ली हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया. अपनी नियुक्ति से लेकर अब तक जस्टिस सांघी दिल्ली हाईकोर्ट में सेवाए दे रहे हैं.

गुवाहाटी हाईकोर्ट— जस्टिस आर एम छाया
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस आर एम छाया की नियुक्ति की सिफारिश की है. जस्टिस छाया फिलहाल गुजरात हाईकोर्ट में जज है. गुजरात विश्वविद्यालय से 1984 में एलएलबी करने वाले जस्टिस छाया को 17 फरवरी 2011 को गुजरात हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया. नियुक्ति से पूर्व जस्टिस छाया ने गुजरात के कई संस्थानो के साथ ही केन्द्र के सीनियर काउंसिल के तौर पर अपनी सेवाए दी है.

यह भी पढ़ें: जानिए कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

तेलंगाना हाईकोर्ट— जस्टिस उज्जल भुयान
मूल गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज जस्टिस उज्जल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश कि गयी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस उज्जल को जस्टिस सतीशचन्द्र शर्मा की जगह पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की है. जस्टिस भुयान को 2011 में गुवाहाटी हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया था. 2019 में जस्टिस भुयान का तबादला गुवाहाटी से बॉम्बे हाईकोर्ट में किया गया था. करीब दो साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2021 में तबादला कर तेलंगाना हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया था. जस्टिस भुयान तेलंगाना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन भी है.

हिमाचल प्रदेश— जस्टिस ए ए सैयद
बॉम्बे हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन जस्टिस ए ए सैयद को हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश कि गयी. 21 जनवरी 1961 को जन्मे जस्टिस सैयद ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से 1984 में लॉ की डिग्री करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने लगे. खेलो में रूचि रखने वाले जस्टिस सैयद बहुत शालिन और शांत जज माना जाता है. मुंबई में आज जनता से जुड़े जनहित के मामलो को उठाने के लिए अक्सर उनके फैसले चर्चा में रहे हैं. जस्टिस सैयद ने मुंबई राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जीक्यूटीव चैयरमेन के तौर पर कई कार्यक्रम आयोजित करवाए है.

दिल्ली हाईकोर्ट— जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस सतीशचन्द्र शर्मा के नाम की सिफारिश की है.जस्टिस शर्मा फिलहाल तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश है और उन्हे तबादले के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश कि गयी है. मध्यप्रदेश के भोपाल में 30 नवंबर 1961 को जन्मे जस्टिस सतीशचन्द्र शर्मा ने 1981 में लॉ डिग्री हासिल की थी. लॉ के बाद 1984 में जस्टिस शर्मा ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की. 2003 में उन्हे हाईकोर्ट की ओर से सबसे युवा सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया. 18 जनवरी 2008 में उन्हे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्ति दी गयी. 2010 में स्थायी जज बनने के बाद 4 जनवरी 2021 को उनका तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट में किया गया. अगस्त 2021 में वे कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे.

Trending news