Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिए हुए एक नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते लोगों को भीषण गर्मी, उमस और हीटवेव के दौर से हल्की राहत मिली है. बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में सक्रिए हुए एक नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते लोगों को भीषण गर्मी, उमस और हीटवेव के दौर से हल्की राहत मिली है. बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बीती रात भी करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. एक दिन पहले जहां 12 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका था. बीती रात महज 4 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: जानिए कहां रची गई राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की साजिश
प्रदेश में बदले हुए मौसम ने लोगों को गर्मी से दी राह
4 जिलों में बीती रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज
एक दिन पहले 12 जिलों में रात का पारा पहुंचा था 30 डिग्री के पार
31.3 डिग्री के साथ जयपुर में बीती रात रही सबसे गर्म रात
प्रदेश के करीब सभी जिलों रात का पारा 26 डिग्री के पार दर्ज
धूल भरी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट होने से मिली राहत
हालांकि बीती रात करीब 1 दर्जन जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज
बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात 31.3 डिग्री के साथ जयपुर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
बीती रात कहीं बढ़ा तो कहीं गिरा रात का तापमान
करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
तो कुछ जिलों में तापमान गिरने के साथ गर्मी से राहत
अजमेर 30.3 डिग्री,भीलवाड़ा 26.2 डिग्री
अलवर 27.2 डिग्री,जयपुर 31.3 डिग्री,पिलानी 27.7 डिग्री
सीकर 29 डिग्री,कोटा 30.9 डिग्री,बूंदी 27 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 28 डिग्री,डबोक 27.2 डिग्री,बाड़मेर 27.9 डिग्री
जैसलमेर 26.6 डिग्री,जोधपुर 29.6 डिग्री,फलोदी 30.2 डिग्री
बीकानेर 28.9 डिग्री,चूरू 29.5 डिग्री,श्रीगंगानगर 29.4 डिग्री
धौलपुर 27.1 डिग्री,नागौर 29 डिग्री,डूंगरपुर 27.3 डिग्री
सिरोही 29.6 डिग्री,जालोर 26.2 डिग्री,करौली 26.9 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 48 घंटों तक और देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में करीब 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के साथ ही कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है.