Jaipur: ढेर का बालाजी की ओर से 23 वीं विशाल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
Jaipur: श्रीराम सुंदरकांड मंडल, ढेहर का बालाजी की ओर से रविवार शाम 5 बजे सियाराम बगीची से राधा गोविंद कालोनी मंदिर तक 23वीं विशाल कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा को महंत हरिशंकरदास वेदांती ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर रवाना किया.
जयपुर में अग्रसेन जयंती के मौके पर सैकड़ों लोगों ने लगाई मैराथन, शोभायात्रा कल
कलश यात्रा में फूल बंगले में विराजे राम दरबार को रथ में बिठाकर बैंड.बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से भ्रमण कराते हुए भक्ति भाव के साथ रवाना किया गया. प्रभु श्रीराम के रथ के आगे सैकड़ों महिलाएं हाथ में कलश लेकर राम नाम संकीर्तन करते हुए चलती रही. मंडल अध्यक्ष हेमंत सैनी ने बताया कि हर वर्ष मंडल की ओर से नवरात्र में पूरे नौ दिन अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जाता है., इससे एक दिन पहले गाजे-बाजे से कलश यात्रा निकाली जाती है और राम दरबार की स्थापना के बाद पाठ शुरू होते हैं.
सैनी ने बताया कि इस बार मंडल की ओर से यह 23वीं कलश यात्रा निकाली गई है. इस महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा के बाद अखंड रामचरित मानस के पाठ से होती है और रामनवमी को 51 आसनों पर संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ के बाद पूर्णाहुति होती है.
ये भी पढ़े:
नवरात्रि में तनोट माता के जरूर करें दर्शन, नामांकन से पहले गहलोत ने नवाया शीश, शाह भी आ चुक
राजस्थान में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, सचिन पायलट का दांव कितना मजबूत, देखिए पल पल की अपडेट