Jaipur: कांग्रेस के तीन नेताओं को क्लीन चिट मामले में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बयान के बाद एक नाय मोड़ आ गया है, उन्होंने कहा कि मामला अभी भी अनुशासन समिति के विचाराधीन है. बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को जारी किए थे नोटिस.
Trending Photos
Jaipur: कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से राजस्थान के तीन वरिष्ठ नेताओं को जारी किए गए नोटिस के मामले में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान आया है. वेणुगोपाल ने कहा कि तीनों नेताओं को जारी किए गए नोटिस के मामले में अभी तक पार्टी ने कोई क्लीनचिट नहीं दी है. संगठन महासचिव ने कहा कि तीनों नेताओं की तरफ को जारी नोटिस का मामला अभी पार्टी की अनुशासन समिति के पास विचाराधीन है. आपको बता दें कि 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक करने के बावजूद उस बैठक में कई विधायक नहीं पहुंचे थे.
इन विधायकों को साथ लेकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व ने मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी किए थे. अब संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के इस बयान के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में कोई सख्त एक्शन लेगा? बताया यह भी जा रहा है कि अनुशासन समिति की तरफ से जो मामला पहले सोनिया गांधी के दफ्तर भेजा गया था, वह फाइल अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास विचाराधीन रखी है.
ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में 12 फीट अजगर का फॉर्म हाउस से किया रेस्क्यू, देखने वाले रह गए दंग, देखें वीडियो