खैरथल कस्बे में सोमवार को खैरथल थाना परिसर में डीएसपी अतुल आगरे की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक की बैठक हुई. बैठक में शहर में यातायात की समस्या, बैंक के बाहर पार्किंग की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.
Trending Photos
Kishangarh Bas: खैरथल कस्बे में सोमवार को खैरथल थाना परिसर में डीएसपी अतुल आगरे की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक की हुई. बैठक में शहर में यातायात की समस्या, बैंक के बाहर पार्किंग की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. एसएचओ भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि मुख्य रूप से सीएलजी बैठक में मौजूद लोगों ने कस्बे में बैंक के सामने वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा की मांग की. किसान नेता टिल्लू शर्मा और फतेह मोहम्मद ने बताया कि शहर में रेलवे स्टेशन की मुख्य सड़क पर स्थित एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के सामने कर्मचारियों और ग्राहकों के वाहन दिन भर बैंक के सामने खड़े रहते हैं. जिससे मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है और रेल से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- REET Exam 2021: भारी गड़बड़, एक अभ्यर्थी ने भरे 6 आवेदन, सभी पर आए परमिशन लेटर
इसी तरह शहर का अग्रसेन सर्कल बीच सड़क पर स्थित हेमू कलानी चौक पर तैयार है. जिससे यातायात बाधित है, कस्बे के किरवानी गेट गौरव पथ से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हनुमान चौक बाईपास से भारी वाहनों को हटाने की मांग की गयी है. इस दौरान बैठक में किसान शेर सिंह सैनी, डॉ बी.एस. खालसा, दीपेश शर्मा, फतेह मोहम्मद, रामचन्द्र कामरेड, संजय जाटव, सरदार दर्शन सिंह, जे.बी. मंघाराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डीएसपी ने बताया कि सोमवार को थाना परिसर में सीएलजी की बैठक हुई.जिसमें सीएलजी सदस्य ने कस्बे में जाम की स्थिति व अग्रसेन चौक पर बैंक में पार्किंग नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी कर दी. जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, कहा गया कि 7 दिनों के भीतर जाम की स्थिति को लगातार बना दिया जाएगा और हरसोली रोड पर अस्थायी टैक्सी स्टैंड को भी हटा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- किसानों ने बिजली अधिकारियों को घेरा, कहा-GSS से तुरंत हटाए जाए प्राइवेट लोग
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि सीएलजी की मीटिंग में सीएलजी के सदस्यों ने मेन मार्केट, अग्रसेन चौक, अग्रसेन चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक, रेलवे फाटक से लेकर हरसोली रोड तक, सब्जी मंडी से लेकर बिजली घर के चौराहे तक कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, कार्यपालक अधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि यह मेरे संज्ञान में नहीं है. अब उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहेगी.
Reporter- Jugal Gandhi