Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले के बिजली जीएसएस पर प्राइवेट लोगों को बैठाने के विरोध में एक बार फिर किसान सभा और किसान महासभा उतर आई है. कामरेड रामचंद्र कुलहरि के नेतृत्व में झुंझुनूं एसई कार्यालय में किसानों ने बिजली अधिकारियों का घेराव कर एक नौ सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि जीएसएस पर प्राइवेट लोगों को नहीं हटाया गया तो जिले का किसान सड़कों पर उतरेगा.
रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि कमिशनखोरी के चक्कर में डिस्कॉम का निजीकरण किया जा रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जीएसएस केा ठेके पर देकर प्राइवेट लोगों को बैठा दिया था, जिसका विरोध करने पर ये ठेके के कर्मचारी वापिस भेज दिए गए थे और डिस्कॉम के कर्मचारियों ने जीएसएस संभाल लिए थे, लेकिन एक बार फिर साजिश के तहत सभी जीएसएस पर एक—एक करके प्राइवेट लोग बैठाए जा रहे हैं, जिसका विरोध किया जाएगा.
इस मौके पर सौंपे गए ज्ञापन में बूंद बूंद सिंचाई योजना के तहत आवेदकों को बिजली कनेक्शन देने, घरेलू उपभोक्ताओं से ढाई रूपए यूनिट चार्ज ही वसूलने, स्थायी शुल्क, फ्यूल शुल्क को वापिस लेने, मीटरों की बढाई गई दरें वापिस लेने आदि मांग भी की गई है.
Report: Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें: REET Paper Leak Update : पेपर लीक केस में SOG खोलेगी बड़े राज, जानिए Latest Update