Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत स्थिर, जानिए लेटेस्ट रेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1199554

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत स्थिर, जानिए लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price, 28 May 2022: जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए. कारोबारी सप्ताह के अंतिम कीमती धातुओं में मांग दबाव कमजोर रहा. 

सोने-चांदी की कीमत स्थिर

Jaipur: जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए. कारोबारी सप्ताह के अंतिम कीमती धातुओं में मांग दबाव कमजोर रहा. देशी विदेशी बॉयर्स की दूरी से कीमतों में भी कोई हलचल नहीं हुई.

यह भी पढ़ें-Indian Railway: ट्रेन में सफर होगा अब और भी आरामदायक, मिलने जा रही है ये सुविधाएं

सोना कीमतों में बदलाव नहीं रहा, चांदी कीमतों में भी सप्ताह पहली बार स्थिरता रही.सोना कीमतों में आज स्थिरता के बावजूद मांग में सुधार नहीं दिखा. वैवाहिक सीजन में कीमतों में कमी के साथ ही मांग में भी तेजी है. हालांकि अधिकतर ग्राहक अभी भी लाइट वेट ज्वेलरी की मांग अधिक कर रहे हैं. ज्वेलर्स भी मेकिंग चार्ज कम करके ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में है.

सोना 24 कैरेट 52,500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर

सोना जेवराती 50,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा

सोना 14 कैरेट 34,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर
63,950 रुपए प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें

सोना की कीमत स्थिर
आज सोना के सभी सेगमेंट की कीमतों में कोई हलचल नहीं रही. चांदी में सुस्ती ने बाजार में आगामी सप्ताह के उछाल की ओर इशारा किया. आज सोना 24 करैट 52 हजार 500 रुपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही. जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी आज 63 हजार 950 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ.

Trending news