Lado Protsahan Scheme: जानिए, क्या है राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना', मिलने वाली रकम का आंकड़ा 4 नहीं बल्कि 5 जीरो में है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2367920

Lado Protsahan Scheme: जानिए, क्या है राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना', मिलने वाली रकम का आंकड़ा 4 नहीं बल्कि 5 जीरो में है

Lado Protsahan Scheme: राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' जानिए क्या है. इसमें मिलने वाली रकम का आंकड़ा 4 नहीं बल्कि 5 जीरो में है. 

symbolic picture

Rajasthan Government Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' से प्रदेश की बेटियां लाभांवित होगी. 1 अगस्त—2024 एवं उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लागू होगी. राजश्री योजना में बदलाव कर नए रूप में लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाएं ही नहीं निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाएं भी लाडो प्रोत्साहन से लाभांवित होंगी.

इस लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana )के तहत बेटी 1 लाख रुपये की राशि से लाभांवित होगी. योजना के अर्न्तगत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक सात चरणों में 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. पिछली सरकार में राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को 50 हजार रुपये मिलते थे

योजना की प्रमुख बातें

प्रदेश की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने पहल करते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. राज्य सरकार की लेखानुदान घोषणा (2024-25) पालना में यह योजना लाई गई है. योजना का लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग, आय सीमा जैसे कोई बंधन नहीं रखे गए हैं.

योजना का लाभ लेने के किसी भी प्रकार के आवेदन का प्रावधान नहीं रखा गया है

—सम्पूर्ण भुगतान 7 किश्तों के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा

—राजकीय विद्यालय के अतिरिक्त निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा

—महिला अधिकारिता,चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से लागू की जाएगी

—योजना के अर्न्तगत हर साल 5 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित होंगी

योजना से बालिकाओं का समग्र विकास

—राज्य में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास होगा

—बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षण व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग-भेद पर रोक लगेगी

—बालिकाओं का बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य लाभ होगा

—संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा जिससे मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी

—बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी एवं शिशु लिंगानुपात में सुधार होगा

—बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव होगा

योजना के लाभांवित राशि देय होगी

1. पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर—2500

2. बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पर—2500

3. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर—4000

4. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर—5000

5. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर—11000

6. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर—25000

7. सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर—50,000

Trending news