Jaipur News: दुकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, देर रात सामान फेंका बाहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2125494

Jaipur News: दुकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, देर रात सामान फेंका बाहर

Rajasthan News: जयपुर संभाग के कोटपूतली–बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में स्थित दुकान को लेकर दो पक्षों में लड़ाई चल रही है. शुक्रवार को कोर्ट की सुनवाई से पूर्व एक पक्ष ने दुकान से सारा सामान बाहर निकालकर उस पर अपना कब्जा कर लिया. 

Jaipur News: दुकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, देर रात सामान फेंका बाहर

Jaipur News: कोटपूतली–बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में हरसोरा चौक पर स्थित दुकान का सारा सामान गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने बाहर निकाल कर रख दिया और उस पर कब्जा कर लिया. वहीं, मामले में दूसरा पक्ष कह रहा है कि हमारा एग्रीमेंट 34 साल पुराना है. इसमें दुकान बनाकर हम काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट कमिश्नरी नियुक्त करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही दुसरे पक्ष ने अपना कब्जा दिखाने की कोशिश की. पीड़ित दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया. कोर्ट का फैसला आने तक दुकान बंद करने को कहा. 

हाई कोर्ट का फैसला आने तक दुकान रहेगी बंद 
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब दो बजे बानसूर कस्बे के हरसोरा चौक पर एक पक्ष ने दुकान का सामान निकाल कर दुकान पर कब्जा कर लिया. पीड़ित दुकानदार योगेश शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस थाने की, जिसके थाना अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. इसके बाद नए कब्जेदार का सामान निकाल कर वापस दुकान खाली करवाई गई और दोनों कब्जेदारों को जब तक हाई कोर्ट के फैसला नहीं आ जाता, तब तक दुकानों पर ताले लगे रहने की बात कही. 

34 साल पुराना दुकानदार का कब्जा 
दूसरे पक्ष दुकानदार योगेश शर्मा ने कहा 34 साल पुराना हमारा कब्जा है. मेरे पिताजी के नाम से इस जगह का एग्रीमेंट है और मैं इसमें 34 सालों से दुकानें बनाकर अपना काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस जगह को लेकर हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. शुक्रवार को हाईकोर्ट के द्वारा मौका की रिपोर्ट होनी थी, लेकिन गुरुवार रात्रि को कुछ लोगों ने आकर मेरी दुकान का सामान निकाल कर बाहर रख दिया और साइन बोर्ड हटा भी दिया. उन्होंने बताया कि रात आए लोगों ने उनका निजी सामान जैसे कपड़े, दवाओं को अपने साथ ले गए. 

ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: मरू महोत्सव के तीसरे दिन सजी बॉलीवुड कलाकारों की शाम, जस्सी गिल के गानों पर झूमे श्रोता

Trending news