राजस्थान की सियासत हर दिन और हर पल करवट बदलती रहती है. कभी राजनीतिक बयानों की वजह से तो कभी अजीबो-गरीब घटनाओं की वजह से. अब एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Jaipur: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, अलवर के गोविंदगढ़ में मॉब लिंचिंग की हालिया घटना और संगरिया में साधु की मौत के साथ ही जालोर में शिक्षक की पिटाई से बच्चे की मौत के मामले पर भी गुलाबचंद कटारिया ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाकाम हो रही है, मुख्यमंत्री चुपचाप कर बैठे हैं. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग का जिम्मा भी है, लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं दे पा रहे.
राजस्थान में कानून व्यवस्था संभालने की अपील
उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को मुंह खोलकर सारी स्थिति भी स्पष्ट करनी चाहिए. कटारिया ने कहा की मॉब लिंचिंग के मामले में निर्दोष की हत्या हो या फिर जमवारामगढ़ में महिला को जिंदा जला देने का मामला, प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ जंगलराज जैसे माहौल बन रहा है. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में राज्य चला रहे हैं या मजाक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा
ये भी पढ़ें- गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- अपराधों में कीर्तिमान स्थापित कर रहा राजस्थान
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें