Rajasthan Live News: विद्याधर नगर स्टेडियम में दहन होगा 121 फीट का रावण, अधर्म पर होगी धर्म की जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2469367

Rajasthan Live News: विद्याधर नगर स्टेडियम में दहन होगा 121 फीट का रावण, अधर्म पर होगी धर्म की जीत

Rajasthan Live News: विद्याधर नगर स्टेडियम में दशहरा की भव्य तैयारी हो चुकी है! रात 10 बजे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा, जिसमें 121 फीट का रावण का पुतला सबसे ऊंचा होगा. इस अवसर पर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि होंगे.

Rajasthan Live News: विद्याधर नगर स्टेडियम में दहन होगा 121 फीट का रावण, अधर्म पर होगी धर्म की जीत
LIVE Blog
Rajasthan Live News: विद्याधर नगर स्टेडियम में दशहरा की भव्य तैयारी हो चुकी है! रात 10 बजे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा, जिसमें 121 फीट का रावण का पुतला सबसे ऊंचा होगा. इस अवसर पर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि होंगे. इस आयोजन में बैंड की लाइव प्रस्तुतियों और सतरंगी आतिशबाजी के साथ दहन होगा, जो दर्शकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा. इसके अलावा, एक घंटे तक अद्भुत सतरंगी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा, जो इस त्योहार की भव्यता को और भी बढ़ा देगा. यह एक अविस्मरणीय दृश्य होगा जो आपको दशहरे की भावना के करीब ले जाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog
12 October 2024
08:25 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर में न्यायिक जगत के लिए एक दुखद समाचार आया है, जहां जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का निधन हो गया. कल देर शाम सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती होने के बाद रात 2:15 बजे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कागा मोक्ष धाम में किया जाएगा. आज दोपहर 12:15 बजे पोलो ग्राउंड से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी, जिसमें राजस्थान हाई कोर्ट के कई जज शामिल होंगे.

08:24 AM

Rajasthan Live News: बाड़मेर के सैनिक दाऊ प्रजापत का निधन चंडीगढ़ के सेना अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया, जहां वे ड्यूटी के दौरान बीमार हुए थे. उनकी पार्थिव देह आज पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद सर्किल पर उनकी पार्थिव देह रखी जाएगी, जहां चौहटन विधायक आदूराम सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने जमा होंगे. विधायक और स्थानीय लोग दाऊ प्रजापत को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.

07:42 AM
Rajasthan Live News: जोधपुर हाई कोर्ट जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी के निधन का निधन
 
जोधपुर हाई कोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का देर रात निधन हो गया. कल देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन से न्यायिक जगत में शोक की लहर फैल गई है.
07:41 AM

Rajasthan Live News: शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण में एक दर्दनाक हादसा हुआ. देर शाम को एक स्कॉर्पियो लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई. शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अपने कंधों पर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर डिप्टी उमेश निठारवाल और एसएचओ रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे. यह हादसा अमरसर घाटी में हुआ.

07:06 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर के चौमूं में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव सर्विस रोड पर आरटीओ ऑफिस के सामने मिला, और चौमूं थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवती काली जींस और पीली टी-शर्ट पहने हुए थी। प्रारंभिक जांच में यह लगता है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और शव को वहां फेंक दिया गया। युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। चौमूं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

06:45 AM

Rajasthan Live News: दशहरे के अवसर पर शक्ति की पूजा की जाएगी. आरएसएस की ओर से विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन, शस्त्र पूजन और शारीरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सेवा भारती का वार्षिकोत्सव दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें भैयाजी जोशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, दुर्गा वाहिनी की महिला शक्ति का संचलन और शौर्य प्रदर्शन शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दशहरे के महत्व को प्रतिबिंबित करते हैं, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दशहरा भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य एक ही है - भगवान राम की रावण पर विजय और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का जश्न मनाना.

Trending news