Rajasthan Live News: अचानक आग लगने से राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ऋतिक मल्होत्रा का जला 85% शरीर, इलाज जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2523361

Rajasthan Live News: अचानक आग लगने से राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ऋतिक मल्होत्रा का जला 85% शरीर, इलाज जारी

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर का दौरा करेंगे.  राजस्थान और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद, राजस्थान की सात सीटों सहित दोनों राज्यों पर आए एक्जिट पोल्स के आंकड़ों पर नेताओं का आंकलन शुरू हो गया है.

Rajasthan Live News: अचानक आग लगने से राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ऋतिक मल्होत्रा का जला 85% शरीर, इलाज जारी
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर का दौरा करेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस बीच, राजस्थान और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद, राजस्थान की सात सीटों सहित दोनों राज्यों पर आए एक्जिट पोल्स के आंकड़ों पर नेताओं का आंकलन शुरू हो गया है.

21 November 2024
14:22 PM

जयपुर 
एसएमएस अस्पताल से जुड़ी खबर 
राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र को लाया गया sms इमरजेंसी 
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ऋतिक मल्होत्रा को लाया  गया एसएमएस इमरजेंसी 
सूत्रों के अनुसार, बाइक की टंकी पर बैठा था ऋतिक 
अचानक आग लगने से ऋतिक मल्होत्रा का जला 85% शरीर 
फिलहाल एसएमएस बर्न यूनिट में ऋतिक मल्होत्रा का इलाज जारी 

14:21 PM

जयपुर 
राजस्थान यूनिवर्सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर
राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने लगाई आग
ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे खुद को लगाई आग
फिलहाल गंभीर हालात में छात्र को कराया गया अस्पताल में भर्ती
Sms अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया छात्र को
फिजिकल एजुकेशन विभाग का बताया जा रहा है छात्र
फिलहाल आग लगाने के कारण का नहीं लग पाया पता

12:38 PM

Rajasthan Live News: ब्यावर में सनातन संस्कृति भवन निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत इकाई ब्यावर द्वारा भूमि पूजन किया गया. पंडित दामोदर गौड़ ने विधि विधान से भूमि पूजन करवाया. इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा, संत हंसराज महाराज महामंडलेश्वर हरि सेवा धाम सनातन आश्रम भीलवाड़ा, विहिप के केंद्रीय प्रन्यासी जुगल किशोर और केंद्रीय सहमंत्री आंनद प्रकाश गोयल मौजूद रहे. शहर के कॉलेज रोड पर डॉ ब्रिज बजाज द्वारा दी गई भूमि पर संस्कृति भवन का निर्माण किया जाएगा.

12:21 PM

Rajasthan Live News: ब्यावर में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खडगावत ने की. इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में परिवादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को सुना. मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने जल्द समाधान के निर्देश दिए. इस जनसुनवाई में एसपी श्याम सिंह, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, एसडीएम गौरव बुडानिया, तहसीलदार हनुत सिंह रावत सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. 

11:51 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 38 एनपी में समेजा नहर की भोमपुरा माइनर से सिंचाई पानी की चोरी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 6 इंच की पाइप लगाकर पानी की चोरी की थी, लेकिन टेल के किसानों ने उन्हें अल सुबह करीब 2 बजे पकड़ लिया. आरोपी मौके से ट्रैक्टर, पाइप और अन्य उपकरण छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में किसान नेता कालू थोरी, 75 एनपी सोसायटी अध्यक्ष लवप्रीत सिंह रोमाणा और टेल अध्यक्ष चरणजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें पकड़ने की मांग की. सिंचाई पानी की चोरी के कारण अंतिम छोर के किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.

 

10:21 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में सफाईकर्मी भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 23 हजार 820 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 27 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. यह दूसरी बार है जब आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, जो पहले आज समाप्त होनी थी.

10:06 AM

Rajasthan Live News: हिल स्टेशन माउंट आबू में अब कड़ाके की सर्दी का दौर तेजी से लुढ़क रहा है। यहाँ का न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ है, जो कि इस मौसम में यहाँ का सबसे कम तापमान है।

10:02 AM

Rajasthan Live News: जयपुर- जयपुर में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर

सबसे ज्यादा मानसरोवर में 344 AQI दर्ज,

 सीतापुरा 312, शास्त्री नगर 283 AQI,

 पुलिस कमिश्नरेट 279, आदर्श नगर में AQI 234 दर्ज

09:07 AM

Rajasthan Live News: बीकानेर में बनेंगी छात्रा सैन्य एकेडमी 

100  करोड़ की लागत से तैयार होगी एकेडमी 

राइजिंग राजस्थान के तहत सरकार से हुआ MOU 

श्री नारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा सैन्य एकेडमी की स्थापना 

कोलकाता में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में हुआ MoU 

08:52 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। परिवहन कार्यालयों में कब खत्म होंगी अनियमितताएं? सरकारी राजकोष को नुकसान पहुंचा रहे विभाग के कार्मिक। जगतपुरा एआरटीओ कार्यालय में सामने आया मामला। परमिट सेक्शन के बाबू ने नहीं काटी परमिट रिन्यूअल की रसीद। इसके बावजूद गाड़ी का कर दिया परमिट रिन्यू। पूर्व में एसओजी ने पकड़े थे फर्जी पंजीयन के मामले। पूर्वोत्तर के राज्यों से गलत दस्तावेजों के जरिए पंजीयन के मामले। इस मामले में जारी है एसओजी की जांच। अब जयपुर आरटीओ प्रथम के मामले से नए सवाल।

07:57 AM

Rajasthan Live News: जयपुर जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम. जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम. जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमारी सोनी करेंगे जनसुनवाई. जयपुर-जयपुर ग्रामीण जिला स्तरीय जनसुनवाई-समाधान कार्यक्रम. कलक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई. आमजन की समस्याओं को सुनकर किया जाएगा समाधान. इससे पहले सुबह 10.30 बजे होगी जिला सर्तकता समिति की बैठक.

07:56 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद अज्ञात वाहन ने राहगीर के मारी टक्कर, हॉस्पिटल ले जाते समय राहगीर ने तोड़ा दम, मृतक के भाई ने रेलमगरा थाना पुलिस को दी सूचना, रेलमगरा पुलिस ने मामला दर्ज कर,जांच की शुरू.

07:56 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, लुट व मारपीट का मामला, दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार, लुट का मामला निकला झूठा, बीडी सिगरेट को लेकर हुआ था व्यापारी से विवाद, विवाद के बाद दोनों में हुई मारपीट, मामले को लेकर व्यापारियों ने जताया था विरोध, झाडोल के ओगणा कस्बे की घटना

07:56 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन का मामला आया सामने, राजसमंद के कुंवारिया थाना इलाके का है मामला, कुंवारिया थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान रतनलाल को दबोचा, आरोपित से विस्फोटक सामग्री परिवहन के बारे में पूछताछ है जारी,

07:56 AM

Rajasthan Live News: दौसा सड़क हादसे में मां बेटे की हुई मौत मृतक की पत्नी और बेटी भी गंभीर घायल सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर मृतकों के शव रखवाए महवा अस्पताल की मोर्चरी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया जयपुर रेफर सभी लोग बताए जा रहे बाइक पर सवार अनियंत्रित होकर बाइक भिड़ी पेड़ से जिसके चलते हो गए हादसे का शिकार टोडाभीम के मिर्जापुर से जा रहे थे महवा के बेरखेड़ा मोहिनी देवी और संजय बैरवा है मृतक मां बेटे बालाहेडी थाना क्षेत्र का घटनाक्रम

07:55 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद आमेट थाना इलाके में व्यक्ति झूला फंदे से, रस्सी के फंदे से झूलकर जीवनलीला की समाप्त, भैरूलाल के पिता ने आमेट पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलते ही आमेट थाना पुलिस पहुंची मौके पर, शव को फंदे से उतरवाकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया,

07:55 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद कांकरोली थाना इलाके में अज्ञात चोरों की मौज, मकान का ताला तोड़कर आभूषण-नगदी की पार, पीड़ित ने कांकरोली थाना पहुंचकर दी शिकायत, चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस.

07:55 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. इंडिगो की फ्लाइट से हो रहे दिल्ली रवाना.

07:54 AM

Rajasthan Live News: जयपुर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गुरु पुष्य नक्षत्र. भगवान श्रीगणेशजी का पंचामृत अभिषेक. महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम. भगवान श्री गणेश को 151 किलो दूध, 11 किलो दही. घी, बुरा,शहद,केवड़ा जल, गुलाब जल. केवड़ा इत्र, गुलाब इत्र से अभिषेक. भगवान श्रीगणेशजी को 1001 मोदक भी होंगे अर्पित.

07:54 AM

Rajasthan Live News:  जिला स्तरीय जनसुनवाई आज आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा आज सुबह 11.30 बजे जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में सभागार भवन होगी आयोजित। इस दौरान तमाम जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद।

07:54 AM

Rajasthan Live News: पाली देर रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंग को किया गिरफ्तार ,कल तक उसे गिरफ्तार नहीबकिया था तो सर्व समाज ने किया था पाली बंद।पाली पूर्णतः रहा बंद ,पुलिस को चेतावनी भी दी की रविवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन के साथ करेंगे अनशन,शहर में लोगों के जमीनों ओर भूखंड पर जबरन कब्जा कर मारपीट से फैला रखी थी दहशत, पुलिस हिस्ट्रीशीटर के पुराने मामले भी करेगी रीओपन ,13 नवंबर को युवक पर किया था जानलेवा हमला

06:25 AM

Rajasthan Live News: #Barmer गुड़ामालानी में मासूम की बोरवेल में मौत का मामला देर रात मासूम नरेश का शव निकला बड़ी मुश्किल से गुड़ामालानी अस्पताल मोर्चरी में आज होगा पोस्टमार्टम पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने   जताई मासूम के प्रति संवेदनाएं पूरी रात अर्जुन की ढाणी में नहीं जले चूल्हे पूरे क्षेत्र में मासूम की मौत के बाद शोक की लहर 21 वी सदी में मासूम को नहीं बचाने का मलाल संसाधनों का अभाव आया सामने

06:24 AM

Rajasthan Live News: दौसा के भालपुर गांव में एक परिवार के चार सदस्यों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें एक छह वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. परिवार के लोगों का दूसरे पक्ष से जमीन विवाद को लेकर विवाद है. पुलिस प्रशासन ने रात भर समझाइश की, लेकिन चारों लोग अभी भी टंकी पर ही हैं. सिकराय तहसीलदार, मानपुर डिप्टी एसपी और बालाजी एसएचओ ने मौके पर रात भर समझाइश की.

Trending news