Rajasthan Live News: पूर्व विधायक और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सूर्यकान्ता व्यास का निधन, पीएम मोदी ने जताई संवेदना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2445323

Rajasthan Live News: पूर्व विधायक और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सूर्यकान्ता व्यास का निधन, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

Rajasthan Live News: आज का का दिन बेहद खास है. राजस्थान के बहुचर्चित फ़ोन टैपिंग मामले में क़रीब एक साल बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तत्कालीन OSD लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगा. आबकारी विभाग में तैनात आरएएस अधिकारियों वाले जिलों का प्रदर्शन निराशाजनक है.

Rajasthan Live News: पूर्व विधायक और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सूर्यकान्ता व्यास का निधन, पीएम मोदी ने जताई संवेदना
LIVE Blog

Rajasthan live News, 25 September 2024: आज का का दिन बेहद खास है. राजस्थान के बहुचर्चित फ़ोन टैपिंग मामले में क़रीब एक साल बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तत्कालीन OSD लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगा. आबकारी विभाग में तैनात आरएएस अधिकारियों वाले जिलों का प्रदर्शन निराशाजनक है. इन जिलों में विभाग की परफॉर्मेंस खराब है, और एमनेस्टी योजना के तहत बकाया वसूली में ये जिले सबसे पीछे चल रहे हैं. यह आंकड़े विभाग की दक्षता और प्रभावशीलता की कमी को दर्शाते हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

25 September 2024
22:05 PM

Jodhpur News: पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकान्ता व्यास का निधन
जीजी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताई संवेदना

19:43 PM

टोडाभीमः बालासागर के पास गोली मारकर युवक की हत्या का मामला. टोडाभीम मुख्य चौराहे पर मांगों को लेकर चल रहा धरना हुआ समाप्त. परिजन व पुलिस प्रशाशनिक अधिकारियों के बीच बनी सहमति के बाद हुआ समाप्त. एडीएम रामकिशोर मीणा द्वारा की गई समझाइश पर बनी सहमति. मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता, संविदा पर नौकरी सहित, अन्य योजनाओं का लाभ देने पर परिजनो ने पोस्टमार्टम की दी सहमति. टोडाभीम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से किया जा रहा मृतक का पोस्टमार्टम. 

19:08 PM

धौलपुरः धौलपुर में छैमार गैंग का हुआ खुलासा. पुलिस ने गैंग के 8 सदस्य किये गिरफ्तार. आरोपियों के कब्जे से 2 अबैध हथियार और 5 जिंदा कारतूस के अलावा, एक तलवार और 4 लाठियाँ की गयीं जब्त. डकैती योजना बनाते बुलेरो गाड़ी से किये गए गिरफ्तार. मनिया थाना इलाके के पेट्रोल पम्प के पास से किये गिरफ्तार. आरोपियों से जिले मे कई वारादातों का हुआ खुलासा. मैनपुरी एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित एसएचओ नरेश शर्मा, एसएचओ रामनरेश मीणा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही. 

19:06 PM

बूंदीः गैस गोदाम हिण्डोली के पास शराब के ठेके में हुई चोरी का पर्दाफाश. आरोपीगण विशाल, अनिल कुमार, फुलचन्द उर्फ प्रवीण व समीर उर्फ कालू को किया गिरफ्तार. घटना में प्रयुक्त बिना नम्बरी दो मोटरसाईकिल जप्त कर बड़ी मात्रा में शराब की बरामद. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने की कार्रवाई. 

19:05 PM

दिल्लीः सीएम भजनलाल शर्मा जल शक्ति मंत्रालय में मौजूद. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री CR पाटिल से कर रहे हैं मुलाक़ात. श्रमशक्ति भवन स्थित जलशक्ति मंत्रालय में हो रही है मुलाक़ात. राजस्थान में जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जल आपूर्ति संबंधित कई विषयों पर करेंगे मुलाक़ात. मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद. ercp सहित अन्य प्रोजैक्ट्स पर हो रही चर्चा. 

17:30 PM

जयपुर जीएसटी में बदलाव पर एक इंटरेक्टिव सत्र का उद्देश्य. जीएसटी में नवीनतम विकास और व्यवसाय पर प्रभाव पर चर्चा और स्पष्टीकरण करना. जीएसटी इंटरेक्टिव सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में शामिल सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा और जयपुर जोन सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त सीके जैन शामिल हुए. 53वीं और 54वीं जीएसटी परिषद की बैठक की सिफारिशों का अवलोकन.

17:29 PM

जयपुरः चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर जाएंगे SMS अस्पताल. आज शाम 5:30 बजे जाएंगे SMS अस्पताल. SMS अस्पताल में बन रहे कार्डिक टॉवर का करेंगे अवलोकन. एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी सहित अन्य डॉक्टर रहेंगे मौजूद.

17:28 PM

जयपुरः CST, DST ईस्ट और प्रतापनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 2 शातिर चेन स्नेचर किए गिरफ्तार. विजय प्रताप सिंह उर्फ बंसी और सुरेंद्र सिंह उर्फ कल्ला को किया गिरफ्तार. तीन दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदात का हुआ खुलासा. आरोपियों से 400 सीसी की एक पावर बाइक भी की गई बरामद. आरोपियों के कब्जे से 12 सोने की चेन की गई बरामद. पुलिस से बचने के दौरान भागने से गिरकर दोनों बदमाश हुए घायल. 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल 1500 किलोमीटर की दूरी का सफर तय कर 60 घंटे लगातार पीछा कर दबोचे गए बदमाश. विजय प्रताप सिंह है धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर. विजय प्रताप के खिलाफ पूर्व में दर्ज हैं लूट, बलात्कार, हत्या का प्रयास जैसे 18 संगीन मामले. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप कर रहे प्रेस वार्ता में वारदातों का खुलासा. 

16:31 PM

जोधपुर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का मामला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली क्लीन चिट. SOG ने अपनी जांच में अभी तक के अनुसंधान में नहीं माना आरोपी. कहा आज की स्थिति में शेखावत नहीं है इस मामले में आरोपी. किसी प्रकार का दोष नहीं साबित हुआ शेखावत के खिलाफ. ऐसे में शेखावत को मिली बड़ी राहत. जस्टिस अरुण मोंगा की बेंच में हुई सुनवाई. 

 

15:45 PM

अलीगढ़ (टोंक): बनेठा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत का आ रहा है मामला सामने. ट्रैक्टर ट्रोली के नीचे दबकर युवक सत्यनारायण की मौत होने का बताया जा रहा है मामला. शव को रखवाया गया सहादत अस्पताल मोर्चरी में. सूचना पर बनेठा थाना पुलिस पहुंची.

 

15:44 PM

बूंदीः सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज. जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर और सुचारू बनाने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर किया विचार विमर्श. बैठक में जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

15:43 PM

बूंदी जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक. जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में राजस्व न्यायालय के प्रकरण और लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश. 

14:52 PM

Azmer News: धार्मिक नगरी अजमेर मे स्थित दरगाह शरीफ को हिन्दू मंदिर बताने को लेकर एक वाद अजमेर न्यायालय में दाखिल किया गया है. इस वाद को लेकर दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नासरुद्दीन चिश्ती ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करार दिया और कहा कि इस प्रकार के वाद देश में अशांति फैलाने की साजिश है. सैयद नासरुद्दीन चिश्ती ने अपने बयान में कहा कि दरगाह शरीफ में इस प्रकार की कोई भी बात नहीं है, जो इसे हिन्दू मंदिर साबित कर सके. उन्होंने वाद दायर करने वालों को विषैली मानसिकता का शिकार बताया और कहा कि इस तरह के मामलों से धार्मिक दंगे भड़क सकते हैं, जो देश की एकता और अखंडता के लिए घातक हो सकता है. चिश्ती ने इस प्रकार के संगठनों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की, जो इस तरह के विवादास्पद और भड़काऊ मुद्दों को उछाल कर समाज में तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे कदम से समाज में धार्मिक भाईचारे और शांति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. 

14:22 PM

प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी से खबर देर रात चोरों का तांडव. क्षेत्र के कंडेला मार्ग स्थित सगस बाबजी मंदिर को बनाया निशाना. दो दिन पूर्व में भी अज्ञात चोरों ने भंवरमाता मार्ग, निम्बाहेड़ा मार्ग सहित अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम. मंदिर का गेट तोड़ चुराई सामग्री. नगदी, सोने-चांदी के आभूषणों सहित साउंड सिस्टम पर चोरों ने किया हाथ साफ. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल. नगरवासियों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की. 

14:21 PM

भोपालगढ़ः पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर भोपालगढ़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर. पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनारायण डूडी, कमसा मेघवाल, जगदीश डूडी, जयराम जाखड़, भीरमराम रलिया, किशोर डूडी छापला सहित BJP नेताओ ने जताया शोक. 

14:20 PM

जोधपुर: स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का हुआ शुभारंभ. नौ ब्लॉक में से 18 टीमें ले रही हैं भाग. विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने किया खेलों का उद्घाटन. कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 दो वर्गों में होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं. खिलाड़ियों में उत्साह. 

13:54 PM

JJM घोटाले में 12 की अभियोजन मिली, 8 की बाकी. एसीबी ने पिछले दिनों 8 इंजीनियर्स की स्वीकृति मांगी. सीएम के 12 अफसरों के खिलाफ मंजूरी में 2 चीफ इंजीनियर, एक रिटायर्ड एडिशनल चीफ, 8 तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, एक एफए, एक अधीशाषी अभियंता का नाम लिस्ट में शामिल. जलदाय विभाग बाकी 8 इंजीनियर्स की भी दे सकता स्वीकृति. 

13:53 PM

झालावाड़ः अघोषित बिजली कटौती से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में डिस्कॉम कार्यालय झालावाड़ का किया घेराव. लोड सेटिंग के नाम पर बिजली कटौती पर जताई नाराजगी. विधायक सुरेश गुर्जर ने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम. बाद में CMHO साजिद खान से भी मिले MLA सुरेश गुर्जर. चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सीएमएचओ से की वार्ता. बोले-व्यवस्थाओं में जल्द नहीं होगा सुधार, तो सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता.

12:45 PM

केकड़ी जिले को यथावत रखने को लेकर नौजवान ने आत्मदाह की दी चेतावनी. सोशल मीडिया पर सरसुदा निवासी रामेश्वर लाल मेघवंशी ने किया पोस्ट. मेघवंशी ने केकड़ी जिला बचाओ व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर केकड़ी जिला हटता है तो मैं मुख्यमंत्री हाउस के बाहर आत्मदाह करूंगा और इसका मैं कलेक्टर को ज्ञापन दूंगा. 

11:54 AM

Rajasthan Live News: ऑनलाइन घर की सफाई की सर्विस बुकिंग के नाम पर ठगी 

जयपुर में एक महिला के साथ ऑनलाइन घर की सफाई की सर्विस बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पंचशील एनक्लेव में रहने वाली महिला ने घर की सफाई के लिए एक ऑनलाइन सर्विस पर एडवांस बुकिंग की थी, जिसके लिए उनसे 1500 रुपए मांगे गए. लेकिन ठगों ने महिला के खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए.

महिला ने इस मामले में जवाहर सर्किल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. यह घटना ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं को दर्शाती है और लोगों को ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है.

10:58 AM

Rajasthan Live News: डूंगरपुर में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण
डूंगरपुर जिले में कलेक्टर अंकित सिंह के निर्देश पर सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. जिलेभर में एसडीएम, तहसीलदार और विकास अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया. सीमलवाड़ा ब्लॉक में दो स्कूल - राप्रावि मालण फला और राप्रावि डामोर फला - बंद मिले, जबकि कई अन्य स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाई गईं. निरीक्षण अधिकारी अब कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

09:33 AM
Rajasthan Live News: बीकानेर पुलिस अधीक्षक
बीकानेर पुलिस अधीक्षक के रूप में कावेंद्र सागर ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. 2015 बैच के इस वरिष्ठ अधिकारी ने सुबह बीकानेर पहुंचते ही कमान संभाल ली और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर अपना कार्यभार शुरू किया. आज वे मीडिया से भी रूबरू होंगे. कावेंद्र सागर का तबादला जयपुर डीसीपी ईस्ट से बीकानेर एसपी के पद पर हुआ है. इससे पहले वे कोटा ग्रामीण और बांसवाड़ा में एसपी के रूप में पदभार संभाल चुके हैं. यह नियुक्ति बीकानेर पुलिस के लिए एक नए युग की शुरुआत का संकेत देती है, जहां कावेंद्र सागर अपने अनुभव और क्षमताओं का उपयोग करके अपराध नियंत्रण और जनसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
 
08:26 AM

Rajasthan Live News: अजमेर दरगाह को भगवान श्री संकटमोचन महादेव मंदिर घोषित करने की मांग
अजमेर दरगाह को भगवान श्री संकटमोचन महादेव मंदिर घोषित करने की मांग वाली याचिका पर आज महत्वपूर्ण सुनवाई हो सकती है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर इस याचिका में कई मांगें की गई हैं, जिनमें दरगाह को संकटमोचन महादेव विराजमान मंदिर घोषित करना, अवैध कब्जा हटाना और वैज्ञानिक सर्वेक्षण करवाना शामिल हैं. अजमेर कोर्ट में इस मामले पर आज महत्वपूर्ण सुनवाई होने की उम्मीद है.

07:57 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का निधन 

जोधपुर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें लोग 'जीजी' के नाम से भी जानते थे. सूर्यकांता व्यास राजस्थान के पुष्करणा ब्राह्मण समुदाय की एक प्रमुख हस्ती थीं. वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य थीं और जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से विधायक थीं. उनका राजनीतिक करियर बहुत ही प्रभावशाली था, जिसमें उन्होंने कई चुनाव जीते और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

07:19 AM

Rajasthan Live News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 'महा सदस्यता दिवस' मना रही है, जो जनसंघ के संस्थापक थे. इस मौके पर भाजपा ने बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया है, जिसमें 2 लाख 50 हजार कार्यकर्ताओं के सहयोग से 25 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है.

यह अभियान सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 5, शक्ति केंद्रों पर 2, मंडल स्तर पर 5 और सभी विधानसभा स्तर पर 1-1 भाजपा कार्यकर्ता दिनभर बूथ पर प्रवास पर रहेंगे. इसके अलावा, भाजपा प्रदेश कार्यालय में मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और प्रत्येक जिला स्तर पर 5-5 कार्यकर्ता को जिले की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय सचिव डॉ अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी और भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल शामिल हैं, भी कार्यकर्ताओं के साथ प्रवास पर रहेंगे ¹.

07:19 AM

Rajasthan Live News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 'महा सदस्यता दिवस' मना रही है, जो जनसंघ के संस्थापक थे. इस मौके पर भाजपा ने बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया है, जिसमें 2 लाख 50 हजार कार्यकर्ताओं के सहयोग से 25 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है.

यह अभियान सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 5, शक्ति केंद्रों पर 2, मंडल स्तर पर 5 और सभी विधानसभा स्तर पर 1-1 भाजपा कार्यकर्ता दिनभर बूथ पर प्रवास पर रहेंगे. इसके अलावा, भाजपा प्रदेश कार्यालय में मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और प्रत्येक जिला स्तर पर 5-5 कार्यकर्ता को जिले की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय सचिव डॉ अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी और भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल शामिल हैं, भी कार्यकर्ताओं के साथ प्रवास पर रहेंगे ¹.

06:35 AM

Rajasthan Live News: झील संरक्षण समिति की याचिका पर सुनवाई
जोधपुर और उदयपुर में पहाड़ियों के संरक्षण के लिए प्रस्तावित नियमों के मामले में हाई कोर्ट में झील संरक्षण समिति की याचिका पर सुनवाई हुई. वरिष्ठ अधिवक्ता विकास बालिया ने कहा कि यह मामला उदयपुर के व्यापक जनहित से जुड़ा हुआ है. कोर्ट ने दो समाचार पत्रों के जरिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर आम जनता से सुझाव आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं.

06:03 AM

Rajasthan Live News:  OSD लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ 
राजस्थान के बहुचर्चित फ़ोन टैपिंग मामले में एक महत्वपूर्ण विकास हुआ है. लगभग एक साल बाद, दिल्ली क्राइम ब्रांच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तत्कालीन OSD लोकेश शर्मा से कल पूछताछ करेगी. बदली हुई परिस्थितियों में यह पूछताछ काफी महत्वपूर्ण है. इस मामले की नवीनतम जानकारी के लिए आप ऑनलाइन समाचार साइटों पर जा सकते हैं.

06:02 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर NEET 2024
जोधपुर NEET 2024 मामले में एक महत्वपूर्ण विकास हुआ है. हाइकोर्ट जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत ने मुदिता मीना की याचिका पर सुनवाई करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज चूरू में सीट आवंटन निरस्त करने पर रोक लगा दी है. मेडिकल कॉलेज ने दस्तावेजों में नाम की त्रुटि के कारण सीट आवंटन को निरस्त कर दिया था. अधिवक्ता प्रमेन्द्र बोहरा ने अदालत में मुदिता मीना का पक्ष रखा.

Trending news