Rajasthan Live News: भाजपा के ख़िलाफ़ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का मुद्दा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569213

Rajasthan Live News: भाजपा के ख़िलाफ़ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का मुद्दा

Rajasthan Live News: सिकराय, दौसा में आज कांग्रेस पार्टी भाजपा के ख़िलाफ़ एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का आरोप लगाया जाएगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री ममता भूपेश और ब्लाक कार्यकर्ता शामिल होंगे और धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएंगे. यह प्रदर्शन आज इन्दिरा पार्क में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

Rajasthan Live News: भाजपा के ख़िलाफ़ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का मुद्दा
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सिकराय, दौसा में आज कांग्रेस पार्टी भाजपा के ख़िलाफ़ एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का आरोप लगाया जाएगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे और अपना विरोध जताएंगे. पूर्व मंत्री ममता भूपेश और ब्लाक कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. यह प्रदर्शन आज इन्दिरा पार्क में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

22 December 2024
12:27 PM

Rajasthan Live News: जयपुर-अजमेर हाइवे अग्निकांड।
जिला प्रशासन द्वारा एसएमएस अस्पताल में कैंप।
24 घंटे के दौरान 3 शिफ्टों में अधिकारी और कर्मचारी तैनात।
संपूर्ण संवेदनशीलता बरतते हुए प्रभावितों के लिए कैम्प।
दुर्घटना के पीड़ितों, घायलों के उपचार की व्यवस्था।
मृतकों के आश्रित परिजनों की जरूरतों के लिए अधिकारी तैनात।
कैंप कार्यालय की संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त।
उपखंड अधिकारी जयपुर-दक्षिण अरुण शर्मा को बनाया नोडल अधिकारी।

11:50 AM

Rajasthan Live News: जैसलमेर से बड़ी खबर, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण स्वर्णनगरी का कर रही है दीदार, सोनार दुर्ग देखने पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी साथ मौजूद, सुबह तनोट माता के किए थे दर्शन, अब मुख्य पर्यटन स्थलों का कर रहे है भ्रमण.

10:21 AM
Rajasthan Live News:  विधान सभा नैनवा हिंडोली लोकेशन =नैनवा NainwanN फांसी का फंदा लगाकर की विवाहिता ने जीवन लीला समाप्त। मृतका चांदनी कुशवाह उरई जिला जालौन उत्तरप्रदेश की थी निवासी। 6माह की गर्भवती थी विवाहिता। मोहल्लेवासियों ने गेट तोड़कर निकाला शव बाहर । पताशी का ठेला लगाकर करता था पति परिवार कापालन पोषण। थानाधिकारी महेंद्र यादव मौके पर सूचना पर पुलिस ने शव रखवाया नैनवा अस्पताल की मोर्चरी। शहर के देईपोल चुंगी नाका की घटना
09:25 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर राजधानी में हादसे को न्यौता देते लापरवाह लोगों का वीडियो आया सामने देर रात दुर्गापुर फ्लाई ओवर पर रॉन्ग साइड तेज स्पीड में दौड़ाई कार सामने से वाहनों के आने पर भी स्पीड नहीं की कम वहीं कार का सनरूफ खोल कर बाहर खड़ी एक महिला भी आ रही वीडियो में नजर लगातार हो रहे हादसों से भी सबक नहीं ले रहे लापरवाह लोग पुलिस के अधिकारियों तक भी पहुंचा लापरवाही का यह वीडियो अब कार नंबर के आधार पर पुलिस कर रही एक्शन की तैयारी

08:45 AM

Rajasthan Live News: करौली । निजी हॉस्टल में छात्र से मारपीट का आरोप, हॉस्टल के शिक्षक पर ही मारपीट का आरोप, उपचार के दौरान छात्र की मौत, दिलराज पुत्र राम अवतार मीणा निवासी गांवड़ा मीणा की मौत, मृतक का शव रखवाया करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में, परिजन कर रहे आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कुड़गांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है मामला

08:08 AM

Rajasthan Live News:ओलंपिक विजेता और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आज अपने लंबे समय के मित्र और बैडमिंटन कोच वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह शादी समारोह लेकसिटी उदयपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां दोनों परिवारों के सदस्य और करीबी मित्र इस खुशी के अवसर में शामिल होंगे। पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी का यह कार्यक्रम आज एक भव्य और यादगार समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

08:07 AM

Rajasthan Live News: #Barmer बाड़मेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से आज कार्यशाला जिला प्रवक्ता स्वरूप सिंह लंगेरा ने बताया हवेली में आयोजित होगा कार्यशाला का आयोजन राज्य सरकार के मंत्री केके विश्नोई भी होंगे कार्यक्रम में शामिल ऑल इंडिया दवा विक्रेता संघ के जेएस सिंधे, महामंत्री ऑल इंडिया दवा विक्रेता राजीव सिंघल.... अजय पाठक व राजाराम शर्मा औषधि नियंत्रक राजस्थान सरकार मुख्य वक्ता रहेंगे जिलाध्यक्ष बद्री शारदा ने दी कार्यक्रम की जानकारी विभिन्न मुद्दों पर होगी विस्तृत चर्चा

08:06 AM

Rajasthan Live News: #Barmer रिहायशी इलाकों में अपराधिक तत्वों का प्रवेश शहर के बीचों बीच हो रही घटनाओं से चिंता बढ़ी दो दिन पहले जहां हुई व्यापारियों से लूट उसी इलाके में देर रात नशेड़ियों का आतंक आबादी क्षेत्र में तेज कार ने रात को मचाया आतंक संकरी गलियों में तेज रफ़्तार कार का घंटों रहा उधम गाड़ी फंसने से गाड़ी छोड़कर भागे शरारती तत्व RJ04 CA 8704 नंबर की गाड़ी छोड़ हुए फरार कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल

08:06 AM

Rajasthan Live News: सिकराय दौसा कांग्रेस का भाजपा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन आज बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर के अपमान का आरोप, आज सिकराय में एकत्रित होंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता, धरना प्रदर्शन कर जतायेंगे विरोध, पूर्व मंत्री ममता भूपेश व ब्लाक कार्यकर्ता लेंगे भाग, इन्दिरा पार्क में 12 बजे प्रदर्शन का एलान

08:06 AM

Rajasthan Live News: जिला सीकर विधानसभा फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर SKR 11 आनंद पारीक 7014197914 सीकर जिले में सर्दी का असर जारी, आज फतेहपुर में तापमान 4.5 डिग्री दर्ज, सर्दी से जनजीवन हुआ प्रभावित, लोग अलाव का ले रहे है सहारा a

Trending news