Rajasthan Live News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से आज अजमेर दरगाह पर चादर पेश की जाएगी. दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रक्षामंत्री की चादर पेश करेंगे. वह रविवार दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना होकर 2 बजे अजमेर पहुंचेंगे. चादर पेश करने के बाद, बुलंद दरवाजे से राजनाथ सिंह का संदेश पढ़ा जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में भारतीय सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई 4 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.