Rajasthan Live News : 1 जुलाई से प्रदेश में लागू होंगे तीन नए कानून, व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस मुस्तैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2306858

Rajasthan Live News : 1 जुलाई से प्रदेश में लागू होंगे तीन नए कानून, व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस मुस्तैद

Rajasthan Live News:लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम NDA ने तय कर लिया है. ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से 41,139 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके साथ ही ओम बिरला ने सियासी गलियारे में माने जाने वाले एक मिथक को भी तोड़ा है..राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.   

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News:देश में आपातकाल की बरसी आज बीजेपी देशभर में आज मनाएगी काला दिवस.प्रदेश के सभी जिलों में संगोष्ठी-सभाएं, अन्य कार्यक्रम करेंगे आयोजित आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और दमन की जानकारी दी जाएगी.लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम NDA ने तय कर लिया है. ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से 41,139 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके साथ ही ओम बिरला ने सियासी गलियारे में माने जाने वाले एक मिथक को भी तोड़ा है..राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

25 June 2024
17:28 PM

राजस्थान में नए कानूनों को लागू करने को लेकर राजस्थान पुलिस ने तैयारी की पूरी
डीजीपी यूआर साहू ने कहा नए कानूनों को लागू करने को लेकर
राजस्थान पुलिस पूरी तरह से तैयार
शुरुआती दौर में जो परेशानियां आयेंगी सामने
उनको दुरुस्त करने की भी पूरी तैयारी 
टेक्निकल एविडेंस को लेकर विशेष सावधानी बरतेगी पुलिस
नए कानूनों को लेकर पुलिस फोर्स को दी जा चुकी तमाम जानकारी और विशेष ट्रेनिंग

15:14 PM

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पहुंची मेहंदीपुर बालाजी धाम
श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की
मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने नूपुर को रामनामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और मोदक प्रसादी भेंट की
इस दौरान SHO गौरव प्रधान सहित पुलिसकर्मी रहे मौजूद

13:44 PM

Rajasthan Live News:
विधायक आवासीय परिसर से रोचक तस्वीर..! विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बीपी,शुगर चैक किया, पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग,विधायक अमित चाचान,जोगेश्वर गर्ग, जोगाराम पटेल का बीपी और शुगर की जांच की देवनानी ने, बीपी-शुगर सही आने पर बोले देवनानी-अब विधानसभा स्वस्थ है,

13:41 PM

Rajasthan Live News:

13:31 PM

Rajasthan Live News:
खुशखबरी! तय समय पर प्रदेश में मानसून की एंट्री. उदयपुर और कोटा संभाग से मानसून की एंट्री. डूंगरपुर,बासंवाडा, प्रतापगढ, उदयपुर,चित्तौडगढ. कोटा,बारां और झालावाड से मानसून की एंट्री.

13:27 PM
12:54 PM

Rajasthan Live News:

मंजू शर्मा ने वंदे मातरम, जय जय राजस्थान और जय गोविंद के साथ ली शपथ

12:53 PM

Rajasthan Live News:
किसान नेता और बाड़मेर जैसलमेर के सांसद अमराराम ने ली शपथ इंकलाब जिंदाबाद और जय जवान, जय किसान के नारे के साथ ली शपथ

12:52 PM

Rajasthan Live News:

कुलदीप इंदौरा ने जय भीम, जय किसान के नारे के साथ ली शपथ

12:50 PM

Rajasthan Live News:

चुरू सांस राहुल कस्वां ने ली शपथ, शपथ के बाद जय जवान जय किसान और जय संविधान का दिया नारा

12:45 PM

Rajasthan Live News:
चुरू जिला परिवहन कार्यालय के निरीक्षक की मुख्यालय में पोस्टिंग. परिवहन निरीक्षक सुरेश बिश्नोई को लगाया गया परिवहन मुख्यालय. बिश्नोई की मुख्यालय में पोस्टिंग पर परिवहन विभाग ने कहा, जयपुर पोस्टिंग दंड स्वरूप नहीं की गई. सुरेश बिश्नोई की परफॉर्मेंस रही है काफी बेहतर. इसलिए मुख्यालय में उन्हें प्रवर्तन विंग में लगाया गया. यहां अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) के निर्देशन में लगाया गया. उनसे कुछ समय परिवहन मुख्यालय में बेहतर कार्य कराए जायेंगे. हालांकि प्रशासन के तर्क के विपरीत फील्ड अफसरों में नेगेटिव मैसेज.

12:13 PM

Rajasthan Live News:
राजस्थान रोडवेज से जुड़ी खबर. 289 बस साथियों को फिर से लगाया. ब्लैक लिस्ट किए हुए बस सारथियों को फिर से लगाया गया. इनमें से ज्यादातर बस सारथियों की प्रतिभूति राशि की गई जब्त. एक निश्चित समयावधि के बाद बस सारथियों को दी गई दोबारा नियुक्ति. गड़बड़ियों और अनियमितताओं के चलते बस सारथी किए गए थे ब्लैक लिस्ट.

11:43 AM

Rajasthan Live News:
राजस्थान हाईकोर्ट मोनिटरिंग कमेटी का दौरा, आमेर तहसील कार्यालय पहुंचे कमेटी सदस्य, कुछ देर बाद कूकस बांध के लिए रवाना होगी कमेटी, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक भार्गव व वीरेन्द्र डांगी का कमेटी सदस्य, कमेटी के साथ सिंचाई विभाग, PWD, WRD, JDA सहित संबंधित विभागीय अधिकारी है मौजूद

11:18 AM

Rajasthan Live News:
राज्यपाल कलराज मिश्र आज कोटा दौरे पर, कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी रहेंगे मौजूद, दोपहर 12 आयोजित होगा दीक्षांत समारोह

11:08 AM

Rajasthan Live News:
उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, दिल्ली में गडकरी के आवास पर की मुलाकात, प्रदेश में सड़कों के विकास और सुदृढ़ीकरण को लेकर की चर्च

10:51 AM

Rajasthan Live News:
विधायक आवासीय परिसर में खुला कॉन्फैड का आउटलेट, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किया उद्घाटन, 160 विधायक कॉन्फैड के शुद्ध मसाले चख सकेंगे

10:14 AM
10:06 AM

Rajasthan Live News:
दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सी पी जोशी दिल्ली आवास पर पूर्व सांसद खिलाड़ी बैरवा, रत्नाकुमारी ने की आवास पर मुलाकात आज, सांसद के रूप में शपथ लेंगे सी पी जोशी, दोपहर 1 बजे के स्लॉट मेंहोगा शपथग्रण

10:01 AM
Rajasthan Live News:
NDA ने स्पीकर के लिए तय किया नाम, ओम बिड़ला होंगे स्पीकर
09:32 AM

Rajasthan Live News:

पहाड़ी,डीग मेवात के युवक को नक्सलियों ने उड़ीसा में बनाया बंधक, कंस्ट्रक्शन कंपनी के अंडर जेसीबी चलाता था सामदीका निवासी फैसल मेव, फैसल के साथ कंपनी के 3 अन्य लोगों को भी बनाया बंधक, डेढ़ करोड़ फिरौती की कर रहे नक्सली मांग, 6 नक्सलियों ने हथियार तान बनाया बंधक, पेयजल पाईप लाईन की खुदाई के दौरान बनाया बंधक, जेसीबी को भी नक्सलियों ने ले रखा है कब्जे में, फैसल का परिवार फिरौती की भारी रकम चुकाने में नहीं सक्षम, पहाड़ी के सामदीका निवासी है फैसल पुत्र दीनू मेव.

fallback

09:20 AM

जयपुर SOG मुख्यालय से बड़ी खबर 
SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी खबर, 50 हजार रुपए का इनामी हनुमान मीणा हुआ गिरफ्तार, टोंक का रहने वाला हनुमान है, राजस्व विभाग में कर्मचारी डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाकर असली अभ्यर्थी को करवाया था पास, प्रशिक्षु SI चेतन मीणा की जगह डमी कैंडिडेट से दिलवाई थी परीक्षा ,प्रशिक्षु SI चेतन मीणा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

08:53 AM

Rajasthan Live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में. सुबह 9:30 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात. दोपहर 12 बजे इन्वेस्टमेंट समिट 2024 पर चर्चा. शाम 4 बजे संविधान संरक्षण मंच द्वारा आयोजित गोष्ठी में होंगे शामिल. RIC में होगा कार्यक्रम. शाम 5 बजे मीसा बंदी लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह. मुख्यमंत्री निवास पर मीसा बंदियों को सम्मानित करेंगे सीएम भजनलाल.

08:12 AM

Rajasthan Live News:
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में आ रही दिक्कतें. कई जिलों में कई वाहनों के लिए डीलर्स उपलब्ध नहीं. 1 अप्रैल 2019 से पुराने वाहनों पर HSRP लगवाना जरूरी. अन्यथा ट्रैफिक पुलिस करने लगेगी चालान. लेकिन कई जिलों में लोगों को नहीं मिल रहे प्लेट लगाने के डीलर्स. जोधपुर निवासी गौरव पांडे ने कहा, शहर में होंडा एक्टिवा के लिए कोई डीलर उपलब्ध नहीं. siam पोर्टल पर नहीं हो पा रही HSRP के लिए बुकिंग. परिवहन विभाग के स्तर पर नहीं निकाला जा रहा समाधान.

07:16 AM

Rajasthan Live News:
मीसा बंदियों की पेंशन के लिए कानून लाएगी सरकार.सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार का फैसला.कई बार सत्ता बदलने पर बंद कर दी जाती है मीसा बंदियों की पेंशन.ऐसे में सरकार ने बनाया बिल लाने का मानस.विधेयक के जरिए कानूनी जामा पहनाया जाएगा पेंशन को.इसके बाद कोई सरकार बंद नहीं कर सकेगी मीसा बंदियों की पेंश

06:57 AM

Rajasthan Live News:
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में डमी केंडिडेट बैठाने का मामला, बांसवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड एजेंट भीनमाल निवासी विरमाराम पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस पूछताछ में बाड़मेर और जालौर के एजेंट भी इस गिरोह में शामिल, 12 से ज्यादा पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में 5 थानों के 35 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस मामले में जुटे

06:39 AM

Rajasthan Live News:
T-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का लक्ष्य दिया था, ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी, कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली, सूर्यकुमार यादव- 31 रन, शिवम दुबे- 28 रन हार्दिक पांड्या- 27 रन, ऋषभ पंत- 15 रन, जडेजा- 9 रन अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट, अक्षर पटेल- 1 विकेट सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला गया मैच

05:58 AM

Rajasthan Live News:

देश में आपातकाल की बरसी आज बीजेपी देशभर में आज मनाएगी काला दिवस.प्रदेश के सभी जिलों में संगोष्ठी-सभाएं, अन्य कार्यक्रम करेंगे आयोजित आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और दमन की जानकारी दी जाएगी.देश में 25 जून 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में लगाया था आपातकाल मीसा बंदियों को इन सेमीनार, संगोष्ठी और कार्यक्रमों में बुलाया जाएगा.भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही सांसद, पूर्व मंत्री, मंत्री आदि होंगे शामिल भाजपा शहर कार्यालय जयपुर पर सुबह 11 बजे होगा कार्यक्रम.

Trending news