Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए भाजपा की और से फिल्म अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पाली, जोधपुर और जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर रहेगी. वैसे तो कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से उम्मीदवार हैं. लेकिन अपने फेम की वजह से वह स्टार प्रचारकों की सूची में हैं.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में सत्ता का महासंग्राम और तेज हो गया है. दूसरे चरण दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद जैसे शीर्ष नेताओं के बाद अब अभिनेता फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एंट्री मार ली है.
राजस्थान में 19 अप्रैल को लोकसभा की 12 सीटों पर मतदान हो चुका है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान से पहले भाजपा ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव का शोर थामे उससे पहले भाजपा ने नेताओं - अभिनेता को मैदान में उतर दिया है.
यह भी पढे़ं- आसान नहीं इस बार उदयपुर लोकसभा में BJP की राह, PM मोदी के चेहरे पर से लगाई उम्मीद!
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल टोंक - सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए उनियारा में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे तो, वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओन बिड़ला के समर्थन में प्रेसवार्ता करेंगे, इतना ही नहीं चुनाव को धार देने के लिए भाजपा की और से फिल्म अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पाली, जोधपुर और जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर रहेगी.
आज मोदी टोंक में गरजेंगे
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन 23 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनियारा में सुबह 10.45 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कल कोटा और चित्तौड़ दौरे पर रहेंगे. शिवराजबानोडा सिंह चौहान कोटा में प्रेस वार्ता करेंगे तो बेग के बानोडा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कंगना दो दिन मरुधरा में करेगी पांच रोड शो में
चुनावी माहौल और और धार देने और बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए अब कंगना रनौत राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों का दौरा करेंगी. वैसे तो कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से उम्मीदवार हैं. लेकिन अपने फेम की वजह से वह स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. कंगना जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत, जैसलमेर में कैलाश चौधरी और पाली में पीपी चौधरी के समर्थन में प्रचार करेंगी. कंगना रनौत का जोधपुर लोकसभा, पाली लोकसभा, जैसलमेर और बाड़मेर लोकसभा सीट पर दो दिन तक बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के उद्देश्य से रोड शो रखा गया है.
कंगना रनौत के रोड शो
23 अप्रैल को कंगना रनौत दोपहर 2 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां से कंगना रनौत पाली में शाम 5 बजे भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेगी. इसके बाद शाम 7 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगी. इस रोड शो के बाद में कंगना रनौत का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही रखा गया है. वहीं 24 अप्रैल को वह हवाई मार्ग से जोधपुर से जैसलमेर जाएगी और जैसलमेर में हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लेगी और लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेगी.
जैसलमेर में रोड शो के बाद कंगना बाड़मेर जाएगी जहां विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करेगी. और वहां पर भी कैलाश चौधरी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करेगी. बाड़मेर में रोड शो समापन के बाद कंगना रनौत वापस दिल्ली के लिए बाड़मेर से ही हवाई मार्ग से रवाना होगी.