उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 32 IPS के तबादले
Advertisement

उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 32 IPS के तबादले

Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमे IG और SP का तबादला हुआ है. 

उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 32 IPS के तबादले

Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमे IG और SP का तबादला हुआ है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल है. 

देखें पूरी लिस्ट 
नवज्योति गोगोई-IG पुलिस, RPA जयपुर
प्रफुल्ल कुमार- IG उदयपुर रेंज 
एचजी राघवेंद्र सुहासा--IG, SDRF, जयपुर
भरतलाल मीना-IG पुलिस, पुर्नगठन, जयपुर
हिंगलाज दान-महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर
रवि दत्त गौड़- पुलिस कमिश्नर, जोधपुर 
विकास कुमार-महानिरीक्षक पुलिस,CID-CB जयपुर 
परम ज्योति-महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा,जयपुर 
प्रीति जैन- एसपी दौसा
पंकज चौधरी-SP, कम्युनिटी पॉलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर 
डॉ.गगनदीप सिंगला-एसपी, पाली 
विकास शर्मा- एसपी, उदयपुर
डॉ.राजीव पचार- डीसीपी, पूर्व, जोधपुर 
मनोज कुमार-कमांडेंट सेकेंड बटालियन, RAC, कोटा 
गौरव यादव-DCP, पश्चिम, जोधपुर 
भुवन भूषण यादव-कमांडेंट 9वीं बटालियन,RAC टोंक
राजकुमार गुप्ता-कमांडेंट, SDRF, जयपुर
राजन दुष्यंत-SP, चित्तौड़गढ़
राशि डोगरा-SP , डूंगरपुर
ममता गुप्ता- SP, सिरोही
चुनाराम जाट-SP, अजमेर
धर्मेंद्र सिंह- SP,  धौलपुर
मोनिका सेन-SP, एससीआरबी, जयपुर
ऋचा तोमर-एसपी, झालावाड़
शैलेन्द्र इंदोलिया-उपनिदेशक, RPA जयपुर
वन्दिता राणा-SP, ACB, मुख्यालय, जयपुर
नारायण टोगस- SP, करौली
सुधीर जोशी-कमांडेंट, 7वी बटालियन, RAC, भरतपुर
सुरेंद्र सिंह-कमांडेंट, 12वी बटालियन, RAC,दिल्ली
संजीव नैन-SP, सीआईडी, SSB जयपुर
नरेंद्र सिंह- प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर 
योगेश गोयल-DCP, क्राइम कमिश्नरेट,जयपुर

बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने इस मामले के मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला सत्र न्यायालय में पेश किया और उन्हें न्यायिका अभिरक्षा में भेजने का अनुरोध किया.

इस पर अदालत ने दोनों को 13 जुलाई तक हिरासत में  भेज दिया है. कन्हैया लाल हत्याकांड में अब तक कि हुई जांच को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार NIA टीम जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में दोनों आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट के लिए जयपुर कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. 

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news