जून में मगंल का राशि परिवर्तन, 4 राशि वालों का होगा मंगल ही मंगल, क्या आपकी हैं वो लकी राशि ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200484

जून में मगंल का राशि परिवर्तन, 4 राशि वालों का होगा मंगल ही मंगल, क्या आपकी हैं वो लकी राशि ?

Mars Transit 2022 : मंगल का राशि परिवर्तन इन चार राशि के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा.

 

जून में मगंल का राशि परिवर्तन, 4 राशि वालों का होगा मंगल ही मंगल, क्या आपकी हैं वो लकी राशि ?

Mars Transit 2022 : किसी ग्रह का दूसरे राशि में प्रवेश करना ग्रह का गोचर कहलाता है, इस महीने 5 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. इसी में एक प्रमुख ग्रह मगंल मीन राशि से निकलकर 27 जून सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मगंल ग्रह को साहस, व्यवसाय और पराक्रम का कारक माना गया है.

मंगल का राशि परिवर्तन इन 4 राशि के जातकों की आय में वृद्धि करेगा और सुख समृद्धि बढ़ायेगा. इन राशि  के जातकों को इस दौरान काफी फायदा होगा

मिथुन 
मगंल का गोचर आपके लिये शुभ है.
कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा.
आय में वृद्धि होगी.
व्यापार में लाभ होगा.
लोन लेने से बचना चाहिए.
वाणी पर काबू रखें.
सारी मनोकामना पूरी होगी.

सिंह 
भाग्य का साथ मिलेगा.
प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में फायदा होगा.
पारिवारिक जीवन सुखद होगा.
नौकरी और व्यापार दोनों के लिये समय अनुकूल है.
मगंल गोचर से इस राशि वाले लोगों के घर में होगा सब मंगल ही मंगल.
सुख शांति रहेगी

मकर 
मंगल का गोचर आपकी चतुर्थ भाव में होने जा रहा है.
चतुर्थ भाव सुख का भाव माना जाता है.
इस दौरान प्रॉपर्टी में लाभ मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है.

मीन
इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी.
धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं.
भाग्य भी इनका पूरा साथ देगा.
यात्रा के योग बन रहे हैं.
विदेश यात्रा भी हो सकती है.
जो भी काम करेंगे सफलात कदम चूमेगी.
गाड़ी चलाते वक्त सावधान बरतें.
वाणी पर नियंत्रण रखें.

(Disclaimer:  दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें  : Guru Rashi Parivartan : गुरुकृपा से होंगे तीन राशिवालें लोग निहाल, 22 अप्रैल 2023 तक पूरे होंगे सभी काम

Trending news