चौमूं में थाने के पास एक मां ने सड़क किनारे फेंका भ्रूण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394188

चौमूं में थाने के पास एक मां ने सड़क किनारे फेंका भ्रूण

चौमूं शहर में ममता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. एक कलयुगी मां ने नवजात को सड़क के किनारे फेंक दिया. 

चौमूं में थाने के पास एक मां ने सड़क किनारे फेंका भ्रूण

Chomu: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में ममता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. एक कलयुगी मां ने भ्रूण को सड़क के किनारे फेंक दिया. 

शहर के कृषि मंडी रोड पर पुलिस क्वार्टर के पास भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. रास्ते से होकर गुजर रहे पार्षद गजेंद्र यादव ने इसकी पुलिस को सूचना दी. इधर पुलिस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची.

पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के मुताबिक, नाजायज पैदाइश को छिपाने के लिए कलयुगी मां ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. 

यह भी पढ़ेंः 

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो

Trending news