दुष्कर्म मामले पर सांसद दीया कुमारी ने जताई नाराजगी, कहा-रोज महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1069888

दुष्कर्म मामले पर सांसद दीया कुमारी ने जताई नाराजगी, कहा-रोज महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार

प्रदेश महिला अत्याचार सहित अन्य अपराधिक मामलों में देश में अपना सर्वोच्च स्थान बनाए हुए है जो कि बड़ा ही दुखद है.

अलवर में दिव्यांग बालिका से दुष्कर्म

Jaipur: राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अलवर में हुए दिव्यांग बालिका दुष्कर्म केस पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था का इंकलाब खत्म हो गया है. प्रदेश में हर रोज महिला अत्याचार बढ़ रहा है. जिससे महिलाएं घरों में रहने को मजबूर हैं. 

यह भी पढ़ें - Sikar: बेदखल नहीं करने की मांग को लेकर कच्ची बस्ती के गरीबों ने SDM को दिया ज्ञापन

प्रदेश महिला अत्याचार सहित अन्य अपराधिक मामलों में देश में अपना सर्वोच्च स्थान बनाए हुए है जो कि बड़ा ही दुखद है. अलवर की घटना से पूरा देश हिल चुका है. देशवासियों में एक बार फिर आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. 

उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बालिका को उचित मुआवजा दिया जाए और इसी के साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जिससे दुष्कर्म पीड़ित बालिका को न्याय मिल सके और वह सम्मान पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सके.

Reporter: Anup Sharma

Trending news