डेयरी बूथ (Dairy Booth) आवंटन के लिए पहले आवेदक को ही जगह तलाशनी पड़ती थी और फिर आवेदन करना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा.
Trending Photos
Jaipur: डेयरी बूथ (Dairy Booth) आवंटन के लिए पहले आवेदक को ही जगह तलाशनी पड़ती थी और फिर आवेदन करना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक एक हजार डेयरी बूथ आवंटित होंगे. ग्रेटर निगम ने जोन वाइज जगह चिह्नित कर ली है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर डोटासरा ने दी बधाई, कहा- आने वाले दो साल का खाका भी जनता के समक्ष रखा जाएगा
शहर में ग्रेटर निगम के 7 जोन कार्यालय क्षेत्र में स्थित 563 जगह चिन्हित की गई है. वहीं नगर निगम हेरिटेज में 139 स्थान चिह्नित किए गए है. डेयरी बूथ आवंटन करने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन प्रपत्र निगम मुख्यालय अटल सेवा केंद्र, सभी जोन कार्यालय हेल्पलाइन और निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है, डेयरी बूथ आवंटन में बेरोजगार और भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी. महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत, विशेषयोग्यजन के लिए 5 प्रतिशत सहित अन्य शामिल है.