BJP National Convention Meeting : बीजेपी की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक 17-18 फरवरी, 2024 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगी. इस अधिवेशन में शामिल होने राजस्थान से करीब 550 नेता-जनप्रतिनिधि दिल्ली जाएंगे.
Trending Photos
BJP National Convention Meeting News : बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में शामिल होने राजस्थान से करीब 550 नेता-जनप्रतिनिधि दिल्ली जाएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर बनने वाली रणनीति में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सत्ता-संगठन के लोग शामिल होंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक 17 और 18 फरवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनेगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.
परिषद में तय रणनीति को सभी प्रदेश, बूथ लेवल तक अमलीजामा पहनाने का काम होगा. राष्ट्रीय परिषद में देशभर से प्रमुख नेता जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर मिले निर्देशों को प्रदेश से लेकर जिले, मंडल, बूथ एवं पन्ना इकाइयों तक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर जानकारी साझा की जाएगी.
इस दो दिवसीय बैठक में पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और दूसरे दिन सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की बैठक होगी.
राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चाें के प्रदेश संयाेजक, विभागों के संयोजक, प्रकोष्ठों के संयोजक, मेयर, जिला परिषद पंचायतों के प्रमुख, चैयरमेन आदि पदाधिकारी नेता राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Chunav : राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए BJP- Congress के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अधिवेशन में शामिल होने शुक्रवार को ही नई दिल्ली पहुंच जाएंगे. बैठक को लेकर राजस्थान में पार्टी नेताओं और जन प्रतिनिधियों में जबरदस्त उत्साह है.
राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के बाद प्रदेश में भी चुनावी रणनीति आगे बढ़ेगी. अधिवेशन के लौटने के बाद नेता पदाधिकारी प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को गति देंगे. नेता जमीनी स्तर पर मंडल, बूथ पदाधिकारियों को अधिवेशन में मिले निर्देशों की जानकारी देकर चुनाव में जुटने का आह्वान करेंगे.