अलवर जिले के नीमराणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. अवैध शराब ले जाते दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. एक स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त कर 13 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई है.
Trending Photos
Alwar: जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एएसआई सूबे सिंह गस्त पर थे. मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक हरियाणा नंबर की स्कार्पियो में अवैध शराब ले जा रहे हैं. इसी दौरान नाके बंदी की गई. नाके बंदी के दौरान कुंदन सिंह पूरा से रोड़वाल की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दी. जिसको रोकर जांच की गई तो गाड़ी में 13 विभिन्न ब्रांडो की हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. हंसराज यादव निवासी रोड़वाल और मनीष यादव निवासी रोड़वाल को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
Report: Jugal Kishor Gandhi