LDC Recruitment-1986 में नया अपडेट, राजस्थान हाईकोर्ट लिया यह फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1013384

LDC Recruitment-1986 में नया अपडेट, राजस्थान हाईकोर्ट लिया यह फैसला

याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं का चयन वर्ष 1986 की एलडीसी भर्ती में वर्ष 2004 के बाद हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने एलडीसी भर्ती-1986 (LDC Recruitment-1986) में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Pension Scheme) का लाभ देने को कहा है. जस्टिस महेन्द्र गोयल (Justice Mahendra Goel) ने यह आदेश बालकिशन पारीक और अन्य की याचिका पर दिए. 

यह भी पढ़ेंः ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं का चयन वर्ष 1986 की एलडीसी भर्ती में वर्ष 2004 के बाद हुआ था. ऐसे में राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से याचिकाकर्ताओं को यह कहते हुए पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है कि जनवरी 2004 से नए अंशदायी पेंशन योजना लागू हो गई है.

याचिका में कहा गया कि समान भर्ती में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार एक ही भर्ती के अभ्यर्थियों में भेदभाव नहीं कर सकती है, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं को पुरानी पेंशन का लाभ देने को कहा है. 

Reporter- Mahesh Pareek 

Trending news